यमुनानगर: आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ता आयोजन के लिए यमुनानगर पहुंचे. इस दौरान सुशील गुप्ता के सामने ही काई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जैसे ही सुशील गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू किया उसी दौरान उनके सामने ही कार्यकर्ता आपस में (AAP worker clashes in Yamunanagar) उलझ गए. मामले को बढ़ता देख सुशील गुप्ता और दूसरे नेताओं को बीच बचाव करना पड़ा.
दरअसल दोनों कार्यकर्ताओं में स्टेज पर बैठने को लेकर गहमागहमी हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही आम आदमी के बहुत पुराने कार्यकर्ता बताए जा रहे है. हालांकि प्रभारी सुशील गुप्ता की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. इस मामले पर सुशील गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए जवाब देते हुए कहा कि जब परिवार बढ़ता है तो बर्तन बजते ही हैं. पंजाब चुनाव में आप की जीत पर सुशील गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है. यह जीत आम आदमी पार्टी की नहीं आम जनता की है. पंजाब में सालों से भ्रष्टाचार के कारण लोगों का विकास नहीं हो पा रहा था. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए पंजाब में प्लान तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'आप' राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का बीजेपी का कटाक्ष, बोले- सरकार की प्रेमिका है मंहगाई
सुशील गुप्ता ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काम किया है, उसी तरह पंजाब में विकास होगा. प्रदेश में युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर दिए जायेंगे और पंजाब को नशा मुक्त किया जायेगा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि अब उनकी पार्टी देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह परचम लहराने जा रही है. वहीं उन्होंने गोवा में आप को दो सीटों मिलने पर कहा कि इस बार भले ही उन्हें दो सीटें मिली हैं. लेकिन अगली बार के चुनाव में 100 परसेंट वहां आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी.
इसके अलावा आगामी गुजरात चुनाव में भी आप धमकेदार प्रदर्शन करेगी. पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद हरियाणा में नेताओं का दलबदल शुरू हो गया है. कई पूर्व मंत्री और विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP