यमुनानगर: हरियाणा सरकार जहां एक तरफ प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा करती है तो वहीं रोजाना भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला सामने आया है यमुनानगर के लाल द्वारा स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 1 सप्ताह पहले खुले आधार कार्ड सेंटर से. जहां आधार कार्ड बनवाने के नाम पर वसूली की जा रही है.
आधार कार्ड बनवाने पहुंचे संदीप नाम के शख्स ने आरोप लगाया कि वो अपने नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए यहां पहुंचा था, लेकिन आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी ने उससे 100 रुपये मांगे. जब उसने इस फीस के बारे में पूछताछ तो कर्मचारी ने जबर्दस्ती उसके डाक्यूमेंट्स में कमी निकाल दी और उन्हें रिजेक्ट कर दिया.
संदीप ने बताया कि वो भी पहले आधार कार्ड सेंटर में काम कर चुका है, इसलिए उसे पता है कि नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनाने का कोई चार्ज नहीं होता है. जब उसने कर्मचारी की ये चोरी पकड़ी तो उसने उनके डाक्यूमेंट्स में कमी निकालकर उन्हें रिजेकक्ट कर दिया.
ये भी पढ़िए: सोहना: जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष का मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच गिरफ्तार
वहीं जब आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी से इस बारे में पूछा गया तो वो बात को गोलमोल करता नजर आया और ये कहने लगा कि उसने गलती से पैसे मांग लिए होंगे. उसके पास हर रोज कई एप्लीकेशन आती हैं, इसलिए जल्दबाजी में उसने ध्यान नहीं दिया होगा.
किस काम के लिए कितना लगता है चार्ज?
बता दें कि आधार कार्ड सेंटर पर आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई फीस नहीं लगती, जबकि डेमोक्रेटिक अपडेट के लिए 50 रुपये और बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये, जबकि कलर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए 30 रुपये फीस लगती है, लेकिन आधार कार्ड सेंटर के बाहर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है, ताकि लोगों को इस बात की जानकारी ना हो सके और वो कर्मचारी इसी तरह से लोगों को ठगता रहे.