यमुनानगर: यमुनानगर में आए दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध के मामलों पर लगाम लगाने की जिम्मेवारी अपराध शाखा की टीमों को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए 1 की टीम ने जगाधरी प्रकाश मेटल चौक से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
सीआईए 1 के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक आरोपी वारदात की फिराक में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कहरान गली निवासी हिमांशु उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सीआईए-1 इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी स्नेचिंग का मामला दर्ज है. जो कोर्ट में विचाराधीन है.