ETV Bharat / state

यमुनानगर: नगली घाट पर अवैध वसूली करते 3 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार - nagli ghat cm flying raid

सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगली घाट पर अवैध वसूली कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ठेकेदार अभी फरार है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है.

yamunanagar cm flying rade
yamunanagar cm flying rade
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:27 PM IST

यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर यमुना नदी के नगली घाट पर अवैध वसूली को लेकर छापेमारी की. इस दौरान मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि मौके से संधाला गांव निवासी रजत गुमथला निवासी जोगिंदर और खूखनी निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

नगली घाट पर अवैध वसूली करते 3 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगली घाट पर सीएम फ्लाइंग ने आने-जाने वाले वाहनों से अस्थाई पुल को पार करने में निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूली करते हुए 3 लोगों को रंगे हाथों काबू किया. उन्होंने बताया कि नगली घाट का ठेका सरकार की ओर से कलसोरा गांव निवासी सतीश कुमार को दिया हुआ है.

लोगों से जबरन वसूले गए ज्यादा रुपये

सतीश कुमार भारतीय किसान यूनियन करनाल के युवा जिला अध्यक्ष हैं. यमुना नदी का पुल निर्माणाधीन है और लोगों की आवाजाही की सुविधा के लिए सतीश कुमार को इसका ठेका दिया हुआ है. सरकार की ओर से बाइक के लिए 5 रुपये, कार के लिए 10, ट्रक के लिए 20, साइकिल के लिए 2, तीन पहिया वाहन के लिए 4, ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए 10 रुपये निर्धारित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 24 फरवरी से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, 3 घंटे की होगी क्लास

एसपी ने बताया कि ठेकेदार ने निर्धारित मूल्यों से ज्यादा पैसे की वसूली की और जिस समय सीएम फ्लाइंग ने रेड की तो मौके से पकड़ी गई रसीद बुक में किसी भी वाहन का कोई निर्धारित मूल्य अंकित नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि नगली घाट पर बाइक से 50 और कार से 100 रुपये वसूल किए जा रहे थे. मौके पर पकड़े गए आरोपियों से 1900 रुपये नकद बरामद किए गए.

ये भी पढे़ं- एक लाख से कम कमाई वाले एक लाख परिवारों की आमदनी बढ़ायेगी सरकार, पढ़िए क्या है योजना

उन्होंने बताया कि घाट पर निर्धारित मूल्यों का साइन बोर्ड होना चाहिए था जो नहीं लगाया गया था. वहीं मुख्य आरोपी सतीश कलसोरा फिलहाल फरार चल रहा है. जिसको गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर यमुना नदी के नगली घाट पर अवैध वसूली को लेकर छापेमारी की. इस दौरान मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि मौके से संधाला गांव निवासी रजत गुमथला निवासी जोगिंदर और खूखनी निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

नगली घाट पर अवैध वसूली करते 3 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगली घाट पर सीएम फ्लाइंग ने आने-जाने वाले वाहनों से अस्थाई पुल को पार करने में निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूली करते हुए 3 लोगों को रंगे हाथों काबू किया. उन्होंने बताया कि नगली घाट का ठेका सरकार की ओर से कलसोरा गांव निवासी सतीश कुमार को दिया हुआ है.

लोगों से जबरन वसूले गए ज्यादा रुपये

सतीश कुमार भारतीय किसान यूनियन करनाल के युवा जिला अध्यक्ष हैं. यमुना नदी का पुल निर्माणाधीन है और लोगों की आवाजाही की सुविधा के लिए सतीश कुमार को इसका ठेका दिया हुआ है. सरकार की ओर से बाइक के लिए 5 रुपये, कार के लिए 10, ट्रक के लिए 20, साइकिल के लिए 2, तीन पहिया वाहन के लिए 4, ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए 10 रुपये निर्धारित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 24 फरवरी से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, 3 घंटे की होगी क्लास

एसपी ने बताया कि ठेकेदार ने निर्धारित मूल्यों से ज्यादा पैसे की वसूली की और जिस समय सीएम फ्लाइंग ने रेड की तो मौके से पकड़ी गई रसीद बुक में किसी भी वाहन का कोई निर्धारित मूल्य अंकित नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि नगली घाट पर बाइक से 50 और कार से 100 रुपये वसूल किए जा रहे थे. मौके पर पकड़े गए आरोपियों से 1900 रुपये नकद बरामद किए गए.

ये भी पढे़ं- एक लाख से कम कमाई वाले एक लाख परिवारों की आमदनी बढ़ायेगी सरकार, पढ़िए क्या है योजना

उन्होंने बताया कि घाट पर निर्धारित मूल्यों का साइन बोर्ड होना चाहिए था जो नहीं लगाया गया था. वहीं मुख्य आरोपी सतीश कलसोरा फिलहाल फरार चल रहा है. जिसको गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.