यमुनानगर: रादौर के गांव पालेवाला में महाराणा प्रताप के शौर्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रादौर के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने की. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा की प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा की जिन स्कूलों में टीचरों की कमी है, वहां पर गांव की पंचायतों को सक्षम कार्यक्रम के तहत जो युवा कार्य कर रहे हैं. उनसे 2 महीने के लिए कार्य करवाए जाने के लिए कहा गया है, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो.
उन्होंने कहा कि जल्द ही 2592 लेक्चरर्स की भर्ती की जाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने देश और समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज सभी ने कार्यक्रम में संकल्प लिया की वो महाराणा प्रताप के दिखाए रास्ते पर चलकर देश और समाज के लिए काम करेंगे.
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार जल्द ही 2,592 सहायक प्रोफेसर के पद भरने की तैयारी में है. पहली बार एक साथ इतने पद भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- SYL पर CM मनोहर लाल का बयान, कहा- सुप्रीम कोर्ट ही न्याय करेगा