यमुनानगर: जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी से दो लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़कियों की नानी ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि दोनों बहनें अपनी नानी के घर आई हुई थीं. लड़कियों की नानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 19 मई को दोनों लड़कियां रात में घर से बिना बताए कहीं चली गईं. काफी देर तक जब घर नहीं लौटीं तो लड़कियों की तलाश की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: 3 महीने से लापता है नाबालिग लड़की, दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर परिजन
लड़कियों की नानी ने बताया कि हमने अपने परिचितों को भी फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन दोनों लड़कियों का कहीं पता नहीं चल सका. लड़कियों की नानी ने थाने जाकर पूरे मामले की शिकायत दे दी है. एएसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बहनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: नाबालिग को अगवा करके ले गया किरायेदार, पीड़ित माता पिता कई दिनों से काट रहे हैं थाने के चक्कर