ETV Bharat / state

यमुनानगर: 30 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ 2 युवक गिरफ्तार - जठलाना इलाके

हरियाणा पुलिस ने यमुनानगर से नकली करेंसी के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि इस गैंग का एक आरोपी फरार है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:06 PM IST

यमुनानगर: रादौर के गांव जठलाना इलाके में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन दो आरोपियों से करीब 30 हजार के सौ-सौ के नकली नोट बरामद किए हैं. इस गिरोह का अभी असली सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस पूरे मामले में जठलाना थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक प्लाइबोर्ड की फैक्ट्री में ठेकेदार ने अपनी लेबर को जो नकदी दी है. वह नकली है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब लेबर द्वारा बाजार में सामान खरीदने के बाद दुकानदार को नोट दिए, दुकानदारों ने नकली नोट पहचान लिए.

लेबर को दिए नकली नोट

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने फैक्ट्री की लेबर से नकली नोट बरामद कर ठेकेदार अब्बास को गिरफ्तार किया. बाद में ठेकेदार से पूछताछ के आधार पर यमुनानगर के हमीदा इलाके से शमशेर नाम के एक युवक गिरफ्तार किया जो इस ठेकेदार को नोट देकर गया था.

30 हजार रुपये के बदले 50 हजार जाली नोट

बताया जा रहा कि इंतजार नाम का एक व्यक्ति है जो इनको नकली नोट उपलब्ध करवाता था, फिलहाल वो पकड़ से बाहर है. आरोपी शमशेर ने बताया की इंतजार नाम का एक युवक उसे ये नकली करेंसी दे गया था. उन्होंने 30 हजार के बदले 50 हजार की नकली करेंसी उससे ली.

फिलहाल पुलिस पकड़े गए इन दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान अभी और भी बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस ने आगमी जांच शुरू कर दी है.

यमुनानगर: रादौर के गांव जठलाना इलाके में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन दो आरोपियों से करीब 30 हजार के सौ-सौ के नकली नोट बरामद किए हैं. इस गिरोह का अभी असली सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस पूरे मामले में जठलाना थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक प्लाइबोर्ड की फैक्ट्री में ठेकेदार ने अपनी लेबर को जो नकदी दी है. वह नकली है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब लेबर द्वारा बाजार में सामान खरीदने के बाद दुकानदार को नोट दिए, दुकानदारों ने नकली नोट पहचान लिए.

लेबर को दिए नकली नोट

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने फैक्ट्री की लेबर से नकली नोट बरामद कर ठेकेदार अब्बास को गिरफ्तार किया. बाद में ठेकेदार से पूछताछ के आधार पर यमुनानगर के हमीदा इलाके से शमशेर नाम के एक युवक गिरफ्तार किया जो इस ठेकेदार को नोट देकर गया था.

30 हजार रुपये के बदले 50 हजार जाली नोट

बताया जा रहा कि इंतजार नाम का एक व्यक्ति है जो इनको नकली नोट उपलब्ध करवाता था, फिलहाल वो पकड़ से बाहर है. आरोपी शमशेर ने बताया की इंतजार नाम का एक युवक उसे ये नकली करेंसी दे गया था. उन्होंने 30 हजार के बदले 50 हजार की नकली करेंसी उससे ली.

फिलहाल पुलिस पकड़े गए इन दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान अभी और भी बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस ने आगमी जांच शुरू कर दी है.

Intro:एंकर - मोदी सरकार द्वारा फेक करंसी को खत्म करने के लिए उठाए गए नोट बंदी के कदम के बाद एक बार फिर नकली करंसी चलाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। ताजा मामला रादौर के गांव जठलाना इलाके का है, जहाँ पर पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से 30 हजार के सो सो के जाली नोट बरामद किये है। हालकीं इस गिरोह का सरगना अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए इन दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी, ताकि फरार सरगना और पकड़े गए गिरोह के इन सदस्यों से और भी खुलासा करवा सके। Body:वीओ - इस पुरे मामले बारे जानकारी देते हुए थाना जठलाना प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया की उन्हें सुचना मिली थी की एक प्लाइबोर्ड की फैक्टरी में ठेकेदार द्वारा अपनी लेबर को जो नकदी दी है वह नकली है। इस पुरे मामले का खुलासा तब हुआ जब लेबर द्वारा मार्किट में सामान खरीदने के बाद दुकानदार को यह नोट दिए, तो दूकानदार ने यह नकली नोट पहचान लिए, जिसके बाद इस मामले की सुचना पुलिस तक पंहुची और पहले फैक्टरी की लेबर से नकली नोट बरामद कर ठेकेदार अब्बास को गिरफ्तार किया और बाद में ठेकेदार से पूछताछ के आधार पर यमुनानगर के हमीदा इलाके से शमशेर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया जो इस ठेकेदार को नोट देकर गया था। उन्होंने बताया की इंतजार नाम का एक व्यक्ति है जो इनको ये नकली नोट उपलब्ध करवाता था, फिलहाल वो पकड़ से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
Conclusion:वीओ - वही पकड़े गए आरोपी शमशेर ने बताया की इन्तजार नाम का एक युवक उसे ये करंसी दे गया था। उन्होंने 30 हजार के बदले 50 हजार की नकली करंसी उससे ली थी। जिसके बाद उसने इस करंसी को ठेकेदार अब्बास को दिए थे। पकड़े गए युवक ने बताया की उसने यह काम पहली बार ही किया था और पकड़ा गया। सरकार की नकली करंसी और लेकर उठाए गए सख्त कदम के बाद भी फेक करंसी का धंधा करने वाले गिरोह बाज नहीं आ रहे है। हालकीं इस मामले में दुकानदारों की सजकता से पुलिस ने इस करंसी को जब्त कर लिया, नहीं तो इन नकली करंसी चलाने वालो को हौसले और बुलंद हो जाते। खैर अब पुलिस को जल्द से जल्द फरार आरोपी इंतजार को भी काबू करना चाहिए ताकि वो आगे इस प्रकार की और सप्लाई न कर सकें।

बाईट 1 - पृथ्वी सिंह, जाँच अधिकारी
बाईट 2 - शमशेर, पकड़ा गया आरोपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.