यमुनानगर: रादौर के गांव जठलाना इलाके में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन दो आरोपियों से करीब 30 हजार के सौ-सौ के नकली नोट बरामद किए हैं. इस गिरोह का अभी असली सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
इस पूरे मामले में जठलाना थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक प्लाइबोर्ड की फैक्ट्री में ठेकेदार ने अपनी लेबर को जो नकदी दी है. वह नकली है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब लेबर द्वारा बाजार में सामान खरीदने के बाद दुकानदार को नोट दिए, दुकानदारों ने नकली नोट पहचान लिए.
लेबर को दिए नकली नोट
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने फैक्ट्री की लेबर से नकली नोट बरामद कर ठेकेदार अब्बास को गिरफ्तार किया. बाद में ठेकेदार से पूछताछ के आधार पर यमुनानगर के हमीदा इलाके से शमशेर नाम के एक युवक गिरफ्तार किया जो इस ठेकेदार को नोट देकर गया था.
30 हजार रुपये के बदले 50 हजार जाली नोट
बताया जा रहा कि इंतजार नाम का एक व्यक्ति है जो इनको नकली नोट उपलब्ध करवाता था, फिलहाल वो पकड़ से बाहर है. आरोपी शमशेर ने बताया की इंतजार नाम का एक युवक उसे ये नकली करेंसी दे गया था. उन्होंने 30 हजार के बदले 50 हजार की नकली करेंसी उससे ली.
फिलहाल पुलिस पकड़े गए इन दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान अभी और भी बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस ने आगमी जांच शुरू कर दी है.