ETV Bharat / state

यमुनानगरः एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 1 लाख की लूट, बदमाश फरार - बदमाश फरार

शहर में बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक से एक लाख रुपए निकलवा कर जा एक निजी कंपनी के कर्मचारी के पैसे लूट लिए और फरार हो गए.

loot
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 1:24 PM IST

यमुनानगर: शहर में आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही किसी और का. शहर में बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक से एक लाख रुपए निकलवा कर जा एक निजी कंपनी के कर्मचारी के पैसे लूट लिए और फरार हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
पीड़ित ने बताया कि वो दोपहर को एचडीएफसी बैंक गया था और चेक से एक लाख रुपये निकाले और वहां से निकल गया. जब मैं बैंक से कुछ ही दूर आगे रोड क्रॉस कर राइट साइड में जाने लगा तो दो युवकों ने मुझे रोक लिया. एक ने पीछे से पकड़ लिया और दूसरे ने मेरी जेब से पैसे निकाल लिए. इसी दौरान एक ने कागज की नोटों नुमा गड्डी भी उसके आगे फेंकी और दोनों फरार हो गए.

'दोनों युवकों की कर सकता हूं पहचान'
इतना ही नहीं रजत ने बताया कि जब वह चेक लगाने बैंक गया था, तो लूट में शामिल दोनों युवक वहां पर भी थे. वो बार-बार उसे कह रहे थे कि उन्हें पैसे निकलवाने हैं और उनका वाउचर भर दे. उसने उनसे अकाउंट नंबर भी पूछा था, लेकिन वे कुछ नहीं बता पाए. इसके बाद वो बाहर चले गए थे. सामने आने पर वह दोनों युवकों को पहचान सकता है. एक ने रेड शर्ट तो दूसरे ने नीली शर्ट डाली हुई थी.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस पूरे मामले पर बोलते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया एक रजत नाम का युवक है. वह जय दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में लगा हुआ है, इसके मालिक ने इसको चेक कैश कराने को दिया था. लेकिन जैसे ही वो रुपए निकालकर वापस जा रहा था बदमाशों ने उसके रुपए लूट लिए. बहरहाल सीसीटीवी में सारी वारदात कैद हो गई है. जिसकी बिनाह पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

यमुनानगर: शहर में आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही किसी और का. शहर में बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक से एक लाख रुपए निकलवा कर जा एक निजी कंपनी के कर्मचारी के पैसे लूट लिए और फरार हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
पीड़ित ने बताया कि वो दोपहर को एचडीएफसी बैंक गया था और चेक से एक लाख रुपये निकाले और वहां से निकल गया. जब मैं बैंक से कुछ ही दूर आगे रोड क्रॉस कर राइट साइड में जाने लगा तो दो युवकों ने मुझे रोक लिया. एक ने पीछे से पकड़ लिया और दूसरे ने मेरी जेब से पैसे निकाल लिए. इसी दौरान एक ने कागज की नोटों नुमा गड्डी भी उसके आगे फेंकी और दोनों फरार हो गए.

'दोनों युवकों की कर सकता हूं पहचान'
इतना ही नहीं रजत ने बताया कि जब वह चेक लगाने बैंक गया था, तो लूट में शामिल दोनों युवक वहां पर भी थे. वो बार-बार उसे कह रहे थे कि उन्हें पैसे निकलवाने हैं और उनका वाउचर भर दे. उसने उनसे अकाउंट नंबर भी पूछा था, लेकिन वे कुछ नहीं बता पाए. इसके बाद वो बाहर चले गए थे. सामने आने पर वह दोनों युवकों को पहचान सकता है. एक ने रेड शर्ट तो दूसरे ने नीली शर्ट डाली हुई थी.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस पूरे मामले पर बोलते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया एक रजत नाम का युवक है. वह जय दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में लगा हुआ है, इसके मालिक ने इसको चेक कैश कराने को दिया था. लेकिन जैसे ही वो रुपए निकालकर वापस जा रहा था बदमाशों ने उसके रुपए लूट लिए. बहरहाल सीसीटीवी में सारी वारदात कैद हो गई है. जिसकी बिनाह पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Intro:एंकर यमुनानगर में एचडीएफसी बैंक से कुछ दूरी पर एक युवक से हुई एक लाख की लूट।निजी कम्पनी में कार्यरत यह युवक एचडीएफसी बैंक में एक लाख का चेक कैश करवाने आया था ।जैसे ही है बैंक से कैश लेकर निकला तो बैंक से ही इसका पीछा कर रहे युवकों ने उसे बीच रास्ते रोक इसके एक लाख रुपए छीन लिए और एक लाख की जगह रुमाल बन्द करके कागज के टुकड़े गिरा फरार हो गए ।फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवक से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली ।फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।Body:वीओ अगर आप भी बैंक से कैश निकलवाने जाते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी अहम है क्योंकि बैंक में आपसे अपना बाउचर भरवाने वाले ही बना सकते हैं आपको अपनी लूट का शिकार जैसा कि यमुनानगर के अंदर सामने आया है। बैंक से कैश निकलवा रहे युवक से बैंक में बातचीत कर उसे अपना 3 लाख का वाउचर भरने की बात दो युवकों ने कही ।जिस पर उसने कहा कि आप अपना अकाउंट नंबर बता दो लेकिन उन्होंने कहा कि खाली नाम लिख दो हम नाम से ही जमा करवा देंगे।उसके बाद जैसे ही वह युवक बैंक से बाहर निकला तो वहीं युवक जो बैंक में अपना बाउचर भरवाने की बात कह रहे थे उन्होंने उसका पीछा किया और एक लाख रुपए छीनकर और रुमाल में कागज नमक गड्डी बनाकर उसे सड़क पर गिरा कर फरार हो गए।ताकि वो युवक ये सोचे कि उसके पैसे उन्होंने नीचे गिरा दिए है और जैसे ही रुमाल उठाया इतनी देर में वो फरार हो गए।

वीओ लूट की घटना का शिकार हुए युवक रजत ने बताया कि मैं अपने मालिक से एक लाख का चेक लेकर आया था और एक लाख का चेक केश करवाया। वह युवक बैंक में भी आए थे जिन्होंने मुझसे पैसे छीने हैं वह बार-बार मुझे बोल रहे थे कि हमने ₹3लाख रुपये जमा करवाने हैं यह वाउचर भर दो तो मैंने कहा कि आप अकाउंट नंबर बता दो मैं वाउचर भर देता हूं बोले कि अकाउंट नंबर नहीं है आप नाम से भर दो। फिर वह युवक चले गए ।जैसे ही में एक लाख रुपये का कैश लेकर बैंक से निकला ।मेरे पीछे पीछे वो युवक थे मेरी बाइक के पीछे उन्होंने कार लगा ली ।उन्होंने मेरे आगे कार लगाई मैं रुक गया एक युवक ने मुझे पकड़ लिया और लाल कमीज वाले ने मेरी जेब से पैसे निकाले और एक रुमाल फेंक दिया ।उसमें कागज की तरह नोट बना रखे थे इतनी देर में बैठाने लगा वह आगे भाग गए वह सीधा फरार हो गए बैंक में ही मुझे मिले थे मुझे नहीं पता कि वह युवक कौन है मालिक ने मेरे भेजा था मुझे चेक कैश करवाने के लिए मुझसे छीन कर ले गए और उसकी जगह रुमाल में कागज फेंक कर फरार हो गए।

बाइट रजत लूट का शिकार हुआ युवक


वीओ डीएसपी हेड क्वार्टर सुभाष चंद्र ने बताया एक रजत नाम का युवक है वह जय दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में लगा हुआ है इसके मालिक ने इसको चेक दिया था ।उसको कैश करवाने के लिए एचडीएफसी बैंक में यह आया था एक लाख का चेक था जैसे ही कैश लेकर जाने लगा तो रास्ते में थोड़ी सी आगे जाकर इसके साथ वारदात हुई ।हम आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रहे हैं जल्दी इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।फिलहाल उन युवको की तस्वीर बैंक के कैमरों में कैद है जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में मदद मिल सकती है।

बाइट सुभाष चंद डीएसपी हेड क्वाटर Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.