ETV Bharat / state

बुधवार से दादरी में दौड़ेंगी रोडवेज की बसें, मास्क पहनना होगा जरूरी - दादरी रोडवेज सेवा शुरू

लॉकडाउन के दौरान चरखी दादरी में रोडवेज बसों की सेवा शुरू की जाएगी. रोडवेज बस दादरी से सभी रूटों पर दौड़ेंगी. इस दौरान यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. 8 जून से दादरी रोडवेज बस में 100 प्रतिशत स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी.

roadways service start in charkhi dadri during lockdown
roadways service start in charkhi dadri during lockdown
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:26 PM IST

चरखी दादरी: जिले में लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसों की सेवा बहाल की जाएगी. दादरी से रोडवेज बस सेवा इंटर स्टेट के साथ-साथ जिला और लोकल रूटों पर शुरू होगी. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने रोडवेज महाप्रबंधकों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक कर निर्देश भी दिए हैं.

बता दें कि बसों में बैठने वाली सवारियों को पूरी तरह से थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही बसों में बैठने दिया जाएगा. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने के लिए कहा गया है. कोरोना को लेकर अनलॉक फेज प्रथम में सरकार द्वारा कई ढील दी गई हैं. बावजूद इसके बस स्टैंडों पर सवारियां नहीं पहुंचने से बसें नहीं चल पा रही थी.

अब परिवहन विभाग द्वारा सभी बसों को नियमानुसार रोड पर उतारने का फैसला लिया गया है. एडवाइजरी के अनुसार बसों में यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा रोडवेज विभाग में 8 जून से 100 प्रतिशत स्टाफ की हाजिरी के आदेश जारी किए हैं, ताकि बसों के संचालन में कोई दुविधा ना हो.

ये भी जानें-बाढ़ से बचने के लिए करनाल प्रशासन ऐसे कर रहा है तैयारी

रोडवेज महाप्रबंधक धनराज कुंडू ने बताया कि इंटर स्टेट, जिला और लोकल रूटों पर बसें चलाने के निर्देश दिए हैं. निर्देश मिलते ही स्टाफ और अन्य पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं. बुधवार 3 जून से सभी रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा सवारियों की मांग अनुसार कस्बों और शहरों में बसों का रात्रि ठहराव किया जाएगा.

चरखी दादरी: जिले में लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसों की सेवा बहाल की जाएगी. दादरी से रोडवेज बस सेवा इंटर स्टेट के साथ-साथ जिला और लोकल रूटों पर शुरू होगी. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने रोडवेज महाप्रबंधकों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक कर निर्देश भी दिए हैं.

बता दें कि बसों में बैठने वाली सवारियों को पूरी तरह से थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही बसों में बैठने दिया जाएगा. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने के लिए कहा गया है. कोरोना को लेकर अनलॉक फेज प्रथम में सरकार द्वारा कई ढील दी गई हैं. बावजूद इसके बस स्टैंडों पर सवारियां नहीं पहुंचने से बसें नहीं चल पा रही थी.

अब परिवहन विभाग द्वारा सभी बसों को नियमानुसार रोड पर उतारने का फैसला लिया गया है. एडवाइजरी के अनुसार बसों में यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा रोडवेज विभाग में 8 जून से 100 प्रतिशत स्टाफ की हाजिरी के आदेश जारी किए हैं, ताकि बसों के संचालन में कोई दुविधा ना हो.

ये भी जानें-बाढ़ से बचने के लिए करनाल प्रशासन ऐसे कर रहा है तैयारी

रोडवेज महाप्रबंधक धनराज कुंडू ने बताया कि इंटर स्टेट, जिला और लोकल रूटों पर बसें चलाने के निर्देश दिए हैं. निर्देश मिलते ही स्टाफ और अन्य पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं. बुधवार 3 जून से सभी रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा सवारियों की मांग अनुसार कस्बों और शहरों में बसों का रात्रि ठहराव किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.