गुरुग्राम: शुक्रवार को गुरुग्राम में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बड़ा बयान दिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी में मंत्रियों और दिग्गज नेताओं की हार का ठीकरा सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर फोड़ा गया है. अनिल जैन ने ये बयान बीजेपी के निर्वाचित और हारे हुए विधायकों के साथ बैठक के बाद दिया है.
बीजेपी में हार की समीक्षा के बाद जो नतीजा निकला है, उससे साफ जाहिर होता है कि चुनाव परिणाम की पूरी जिम्मेदारी सीएम मनोहर लाल को खुद ही उठानी पड़ेगी. पहले राम बिलास शर्मा औप फिर प्रदेश प्रभारी अनिल जैन का बयान साफ कर रहा है कि पार्टी में सीएम को हार का दोषी मान लिया गया है.
राम बिलास शर्मा बना रहे थे रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी लगातार समीक्षा बैठक कर रही थी. पूर्व शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा भी जिले-जिले घूम कर कार्यकर्ताओं से बैठक कर विधायकों की हार की समीक्षा कर रिपोर्ट बनाने में जुटे हुए थे. दो दिन पहले रामबिलास शर्मा ने बयान दिया था कि हार के कई कारण रहे और आंकलन में भी गलती रही.
ये पढ़ें- BJP के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की हार की समीक्षा, सामने आए चौका देने वाले कारण
शर्मा ने भी सीएम की यात्रा को ठहराया था जिम्मेदार
खुद रामबिलास शर्मा ने भी अपनी और पार्टी की हार पर इशारों ही इशारों में सीएम और उनकी जन-आशीर्वाद यात्रा को जिम्मेदार ठहराया. रामबिलास शर्मा ने कहा था कि पार्टी के नेताओं की हार के पीछे कोई षडयंत्र नहीं था, लेकिन अब हार का बाप बनने के लिए कोई तैयार नहीं है.