ETV Bharat / state

खेत में जबरदस्ती काम करवाने को लेकर युवक को अधनंगा कर पीटा, VIDEO वायरल

पिटाई की वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जो दो युवक पिटाई कर रहे हैं. पिटाई करते समय कह रहे है कि फोन क्यो बंद किया और भैसों को क्यों नहीं नहलाया. इन्ही बातों को लेकर युवक की पिटाई की गई.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 12:09 AM IST

सोनीपत: जिले के गांव बजाना कला के खेत मे जबरदस्ती काम करवाने को लेकर युवक की पिटाई की गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को कुछ लोग अधनंगा कर लाठी से पीट रहे हैं. युवक पिटाई कर रहे लड़के से हाथ जोड़ कर उसे न मारने की मिन्नतें करता है लेकिन वो युवक को अधनंगा कर लाठी से मारता रहता हैंं. उन्हीं में से किसीने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडियो पर वायरल कर दिया. पिटाई का ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

भैसों न नहलाने पर पिटाई

जो दो युवक पिटाई कर रहे हैं. पिटाई करते समय कह रहे है कि फोन क्यो बंद किया और भैसों को क्यों नहीं नहलाया. इन्ही बातों को लेकर युवक की पिटाई की गई.

ये भी पढ़ें- इस इंस्टा प्रोफाइल को लेकर सेना ने जारी की एडवाइजरी, कई ऑफिसर्स थे निशाने पर

वीडियो देख मामला दर्ज
पूरे मामले में गन्नौर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है बजाना कला गांव के ही मोहित और जितेंद्र पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पिटाई के वीडियो वायरल के मामले में एएसपी अर्पित जैन ने कहा कि ये युवक बजाना कला गांव से है जो कि गन्नौर थाने में है जिन युवकों ने इसे पीटा है दोनों की पहचान हो चुकी है.

सोनीपत: जिले के गांव बजाना कला के खेत मे जबरदस्ती काम करवाने को लेकर युवक की पिटाई की गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को कुछ लोग अधनंगा कर लाठी से पीट रहे हैं. युवक पिटाई कर रहे लड़के से हाथ जोड़ कर उसे न मारने की मिन्नतें करता है लेकिन वो युवक को अधनंगा कर लाठी से मारता रहता हैंं. उन्हीं में से किसीने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडियो पर वायरल कर दिया. पिटाई का ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

भैसों न नहलाने पर पिटाई

जो दो युवक पिटाई कर रहे हैं. पिटाई करते समय कह रहे है कि फोन क्यो बंद किया और भैसों को क्यों नहीं नहलाया. इन्ही बातों को लेकर युवक की पिटाई की गई.

ये भी पढ़ें- इस इंस्टा प्रोफाइल को लेकर सेना ने जारी की एडवाइजरी, कई ऑफिसर्स थे निशाने पर

वीडियो देख मामला दर्ज
पूरे मामले में गन्नौर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है बजाना कला गांव के ही मोहित और जितेंद्र पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पिटाई के वीडियो वायरल के मामले में एएसपी अर्पित जैन ने कहा कि ये युवक बजाना कला गांव से है जो कि गन्नौर थाने में है जिन युवकों ने इसे पीटा है दोनों की पहचान हो चुकी है.

नोट : वीडियो वायरल होने के कारण खबर मोजो से नहीं भेजी जा रही है।

NEWS BY : SANJEET CHOUDHARY, SONIPAT
SLUG_YUVAK_PITAYI_VIDEO_NEWS
FEED PATH MAIL LINKS ATTATCHED

बजाना गांव में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल...
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने किया मामला दर्ज... 
दो युवकों के खिलाफ किया मामला दर्ज...
दोनों आरोपी युवक बजाना कला गांव के रहने वाले...
खेतो में काम ना करना और भैसों को नहलाने को लेकर की युवक की पिटाई...

एंकर-  सोनीपत के गांव बजाना कला के खेत मे जबरदस्ती काम करवाने को लेकर युवक की पिटाई की है जब युवक ने काम करने से मना किया तो युवक की बुरी तरह पिटाई की है और पिटाई की वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जो दो युवक पिटाई कर रहे है पिटाई करते वक्क्त कह रहे है कि फोन क्यो बंद किया और भैसों को क्यो नही नहलाया ओर जब हम तारीख पर थे तो फोन क्यो नही हमारा इन्ही बातों को लेकर युवक की पिटाई की है और अंकित को बेहरमी से पीटा जा रहा है जब अंकित को पीटा जा रहा है तो अंकित बुरी तरह से बिलख बिलख कर रो रहा है पूरे मामले में गन्नौर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है बजाना कला गांव के ही मोहित व जितेंद्र पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है...

वीओ- पिटाई के वीडियो वायरल के मामले में ए एसपी अर्पित जैन ने कहा कि ये युवक बजाना कला गांव से है जो कि गन्नौर थाने में है जिन युवकों ने इसे पीटा है दोनों की पहचान हो चुकी है अभी बाकी कारण सामने आए नही है अभी मामला दर्ज कर रहे है इस पूरे मामले में कार्यवाही की जाएगी वीडियो के आधार पर मामल दर्ज किया है परिवार वाले भी अभी गन्नौर थाने में पहुचे है पूरे मामले को संज्ञान में लिया जाएगा 
बाइट- ए एसपी अर्पित जैन 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.