सोनीपत: जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम पुरी मस्तैदी से लगी हुई है. शनिवार को जिले की वाहन चोरी निरोधक टीम ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है. इस आरोपी का नाम नीरज उर्फ मोनू है, जो सोनीपत के गांव मंडोरा का रहने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी संजय अपनी पुलिस टीम के साथ गांव मंडोरा की सीमा में मौजूद थे. इसी दौरान उनको एक संदिग्ध युवक गांव में घूमता हुआ मिला. पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उससे नाम पता पूछा. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उससे 315 बोर की एक अवैध पिस्तौल मिली. इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई.
पुलिस ने युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना खरखौदा मे केस दर्ज किया है. साथ ही जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की. युवक ने बताया कि इस अवैध हथियार को उसने अपने साथी राजेश उर्फ लीलू से लिया है. लीलू हलालपुर का रहना वाला है. पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:-शनिवार को प्रदेश में मिले 543 नए मरीज, 71 की हालत नाजुक