सोनीपत: गोहाना में ख्याति प्राप्त पहलवान सोनम मलिक ने अपने परिवार के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी उनका ध्यान एशियन चैंपियनशिप पर है. इसके बाद वो ओलंपिक पर ध्यान देगी.
साक्षी मलिक से बहुत कुछ सिखने को मिला: सोनम
सोनम मलिक ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस दिवस पर मैं सबको बधाई देती हूं. उन्होंने बताया कि इस समय मैं लखनऊ कैंप में अच्छी तैयारी कर रही हूं. सोनम मलिक ने बताया कि मैने दो बार साक्षी मलिक को हराया है. इस जीत से मेरा उत्साह बढ़ चुका है. उन्होंने बताया कि साक्षी मलिक से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
सोनम मलिक ने बताया कि इस समय उनका पूरा ध्यान एशियन चैंपियनशिप पर है. चैंपियनशिप जीतने के बाद वो पूरा ध्यान ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर देंगी.
इसे भी पढे़ं: ये है हरियाणा के 'मिनी क्यूबा' का गांव, हर घर में मिलेगा बॉक्सर