ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: गन्नौर में रोक के बाद भी स्कूल में कामकाज जारी, एसडीएम ने लगाई फटकार

शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी जांच के लिए एसडीएम ने स्कूल-कॉलेजों का दौरा किया.

coronavirus in haryana
रोक के बाद भी स्कूल में कामकाज जारी
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 1:28 PM IST

सोनीपत: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए गन्नौर के एसडीएम डॉ. संजय कुमार ने शनिवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया.

प्रबंधकों को फटकार लगाई

इस दौरान उन्होंने दुर्गा स्कूल में स्टाफ मिलने पर प्रबंधकों को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में ही सुरक्षा है. बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनकी अनुपालना करना बेहद जरूरी है.

रोक के बाद भी स्कूल में कामकाज जारी, एसडीएम ने लगाई फटकार

दुर्गा स्कूल में स्टाफ मौजूद होने पर उन्होंने स्कूल प्रबंधक सुभाष अरोड़ा और प्राचार्य को कड़े निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से स्कूल को बंद किया जाए. स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कुछ स्टाफ सदस्यों को स्कूल बंद रखने संबंधी संदेश मिल नहीं पाया. इस कारण वे पेपर संबंधी सामग्री लेने के लिए स्कूल आ गए. प्राचार्य और प्रबंधक ने एसडीएम को भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी.

एसडीएम ने कहा कि निर्देशों की अवहेलना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. इसके अलावा उन्होंने डीआईटीएम, सीसीएएस जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा सीसीएएस जैन गर्ल्स कॉलेज का भी निरीक्षण किया. डीआईटीएम में भी स्कूल स्टाफ मिलने पर उन्होंने वहां मौजूद स्कूल स्टाफ कड़ी फटकार लगाई.

'कोरोना वायरस से बचाव में ही सुरक्षा'

एसपी कटारिया ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में ही सुरक्षा है. बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनकी अनुपालना करना बेहद जरूरी है.

प्रशासन द्वारा शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. जो स्कूल निर्देशों की अवेहलना करते मिले उन्हें कड़े निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से स्कूल को बंद किया जाए, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में धारा-144 लागू, चंडीगढ़ में 5 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या

सोनीपत: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए गन्नौर के एसडीएम डॉ. संजय कुमार ने शनिवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया.

प्रबंधकों को फटकार लगाई

इस दौरान उन्होंने दुर्गा स्कूल में स्टाफ मिलने पर प्रबंधकों को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में ही सुरक्षा है. बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनकी अनुपालना करना बेहद जरूरी है.

रोक के बाद भी स्कूल में कामकाज जारी, एसडीएम ने लगाई फटकार

दुर्गा स्कूल में स्टाफ मौजूद होने पर उन्होंने स्कूल प्रबंधक सुभाष अरोड़ा और प्राचार्य को कड़े निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से स्कूल को बंद किया जाए. स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कुछ स्टाफ सदस्यों को स्कूल बंद रखने संबंधी संदेश मिल नहीं पाया. इस कारण वे पेपर संबंधी सामग्री लेने के लिए स्कूल आ गए. प्राचार्य और प्रबंधक ने एसडीएम को भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी.

एसडीएम ने कहा कि निर्देशों की अवहेलना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. इसके अलावा उन्होंने डीआईटीएम, सीसीएएस जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा सीसीएएस जैन गर्ल्स कॉलेज का भी निरीक्षण किया. डीआईटीएम में भी स्कूल स्टाफ मिलने पर उन्होंने वहां मौजूद स्कूल स्टाफ कड़ी फटकार लगाई.

'कोरोना वायरस से बचाव में ही सुरक्षा'

एसपी कटारिया ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में ही सुरक्षा है. बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनकी अनुपालना करना बेहद जरूरी है.

प्रशासन द्वारा शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. जो स्कूल निर्देशों की अवेहलना करते मिले उन्हें कड़े निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से स्कूल को बंद किया जाए, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में धारा-144 लागू, चंडीगढ़ में 5 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या

Last Updated : Mar 21, 2020, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.