सोनीपत: खरखौदा में 29 अप्रैल को गेहूं की खरीद नहीं होगी. खरखौदा में जितने भी गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं उन सभी पर गेहूं की लिफ्टिंग होगी. गेहूं लिफ्टिंग की वजह से पूरे दिन किसानों को गेहूं नहीं खरीदा जाएगा. इसलिए किसी किसान को एक दिन पहले कोई मैसेज नहीं दिया जाएगा.
इस बारे में बात करते हुए खरखौदा मार्केट कमेटी की सचिव ज्योति मोर ने बताया कि 29 अप्रैल यानी बुधवार को खरखौदा अनाज मंडी और खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद नहीं होगी. ये खरीद लिफ्टिंग की वजह से रोकी गई है. इस दिन किसी किसान का गेहूं नहीं खरीदा जाएगा.
मार्केट कमेटी की सचिव मोर ने बताया कि ये विभागीय आदेश है कि किसानों को कोई परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए ये लिफ्टिंग की जा रही है. जिससे कि किसानों को मंडी में अनाज रखने के लिए जगह मिल सके. जब मंडी से गेहूं की लिफ्टिंग हो जाएगी तो प्रॉपर स्पेश बन जाएगा. किसानों को अपनी फसल रखने के लिए जगह मिल जाएगी और मंड़ी और खरीद केंद्रों पर खरीद सुचारू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
कोरोना के खतरे की वजह से दो शिफ्ट में गेहूं की खरीद की जा रही है. सुबह 50 और शाम को 50 किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है, ताकि मंडियों में ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो और सोशल डिस्टेंस भी बनी रहे. किसानों की सुरक्षा को देखते हुए मास्क वितरण और सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है.