सोनीपत: गन्नौर में बारिश होने से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं बरसात के बाद अधिकांश वार्डों की गलियों और मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया. जिसके चलते महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.
जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के मुख्य नाले की करवाई जा रही सफाई की भी बारिश ने पोल खोल दी. बारिश के बंद होने के करीब 1 घंटे बाद भी शहर की सड़कें पानी से लबालब भरी रही. बारिश के कारण मेन बाजार, नगरपालिका रोड, बादशाही रोड पर पानी भर गया. यहां से गुजरने वाले लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ा.
बरसात के चलते निर्माणाधीन रेलवे रोड का बुरा हाल हो गया है. सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने की वजह से रोड पर पानी भरा गया. जिसके चलते आवागमन बुरी तरह से प्रभावित रहा. वहीं कई वाहन चालक गिरकर घायल हो गए. बता दें कि करीब एक महीने से रेलवे रोड के निर्माण का काम चल रहा था.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक- सूत्र
पिछले कई दिनों से रोड पर कई टुकड़ों को बिना निर्माण करे ही छोड़ दिया गया था. जिनका निर्माण पिछले कई दिनों से नहीं किया जा रहा है. बरसात के दौरान यहां से आवागमन करना लोगों के लिए मुसीबत बन गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रोड का निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने की मांग की है. ताकि बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.