ETV Bharat / state

सोनीपत में ग्रामीणों ने रुकवाया NH-44 का निर्माण कार्य, गांव के लिए रास्ता नहीं देने पर जताया रोष - etv bharat haryana news

सोनीपत में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा किए जा रहे नेशनल हाईवे-44 के (National Highway 44 in Sonipat) निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों ने गांव में आने-जाने का रास्ता नहीं देने पर निर्माण कार्य को रूकवा दिया और ढाबा संचालकों पर भी गंभीर आरोप लगाए.

National Highway 44 in Sonipat
National Highway 44 in Sonipat
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:41 PM IST

सोनीपत: करनाल बाईपास से लेकर पानीपत तक नेशनल हाईवे-44 के चौड़ीकरण का कार्य तेजी (National Highway 44 in Sonipat) से चल रहा है. इसी बीच सोनीपत के गांव कुराड़ के ग्रामीणों ने आज नेशनल हाईवे-44 पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया. ग्रामीणों ने मुरथल के ढाबा संचालकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी मिलीभगत से गांव का रास्ता बंद कर दिया गया है. जबकि ढाबों पर 70 मीटर के दायरे में एंट्री और एक्जिट पॉइंट दिए गए हैं.

किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद से ही सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 का निर्माण कार्य जोरों शोरों पर है, लेकिन हाईवे का निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने काम को रूकवा कर मुरथल के ढाबा संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य स्थल पर प्रदर्शन कर गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को खोल दिया. साथ ही ढाबा संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर रास्तों में हेराफेरी करवाई है.

ये भी पढ़ें- पलवल में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प, एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल

ग्रामीणों का कहना है कि ढाबा संचालकों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को पैसे देकर अपने ढाबे के सामने रास्ता खुलवा लिया और गांव में आने-जाने का रास्ता बंद करवा दिया. गांव कुराड के सरपंच बिजेंद्र सिंह ने कहा कि हमने यहां पर पहले कभी ऐसा नहीं देखा था कि 70 मीटर के दायरे में नेशनल हाईवे पर चढ़ने के दो-दो रास्ते बनाए गए हो.

उन्होंने बताया कि गांव की तरफ जाने के लिए पहले रास्ता दिया गया था, लेकिन बाद में ढाबा संचालकों और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने मिलीभगत करके गांव के रास्ते को बंद कर दिया. गौरतलब है कि ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मंत्रालय में भी की थी, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने काम रूकवाकर रास्ता खुलवा दिया. कुराड़ सरपंच बिजेंद्र ने कहा कि अगर गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को नहीं खोला गया तो हम नेशनल हाईवे-44 पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

सोनीपत: करनाल बाईपास से लेकर पानीपत तक नेशनल हाईवे-44 के चौड़ीकरण का कार्य तेजी (National Highway 44 in Sonipat) से चल रहा है. इसी बीच सोनीपत के गांव कुराड़ के ग्रामीणों ने आज नेशनल हाईवे-44 पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया. ग्रामीणों ने मुरथल के ढाबा संचालकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी मिलीभगत से गांव का रास्ता बंद कर दिया गया है. जबकि ढाबों पर 70 मीटर के दायरे में एंट्री और एक्जिट पॉइंट दिए गए हैं.

किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद से ही सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 का निर्माण कार्य जोरों शोरों पर है, लेकिन हाईवे का निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने काम को रूकवा कर मुरथल के ढाबा संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य स्थल पर प्रदर्शन कर गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को खोल दिया. साथ ही ढाबा संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर रास्तों में हेराफेरी करवाई है.

ये भी पढ़ें- पलवल में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प, एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल

ग्रामीणों का कहना है कि ढाबा संचालकों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को पैसे देकर अपने ढाबे के सामने रास्ता खुलवा लिया और गांव में आने-जाने का रास्ता बंद करवा दिया. गांव कुराड के सरपंच बिजेंद्र सिंह ने कहा कि हमने यहां पर पहले कभी ऐसा नहीं देखा था कि 70 मीटर के दायरे में नेशनल हाईवे पर चढ़ने के दो-दो रास्ते बनाए गए हो.

उन्होंने बताया कि गांव की तरफ जाने के लिए पहले रास्ता दिया गया था, लेकिन बाद में ढाबा संचालकों और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने मिलीभगत करके गांव के रास्ते को बंद कर दिया. गौरतलब है कि ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मंत्रालय में भी की थी, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने काम रूकवाकर रास्ता खुलवा दिया. कुराड़ सरपंच बिजेंद्र ने कहा कि अगर गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को नहीं खोला गया तो हम नेशनल हाईवे-44 पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.