सोनीपत: गोहाना के बरोदा रोड पर स्थित कॉलोनियों में पिछले एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं आने से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जहां गर्मी के चलते पारा बढ़ रहा है. तो वहीं प्रशासन की लापरवाही से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. आलम ये है कि कॉलोनी वासियों को पीने के लिए 15 रुपये में 20 लीटर के हिसाब से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए गोहाना-बरोदा मार्ग स्थित नहर के पानी से काम चलाना पड़ रहा है. जो कॉलोनी से 2 किमी. की दूरी पर है. जब इस मामले में पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी ने स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत ना देने की बात कहकर अपना पीछ छूड़ा लिया. और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
वार्ड पार्षद और कॉलोनी वासियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी नहीं आने से काफी दिक्कतें हो रही हैं. सरकारी सप्लाई का जो पानी आता था वो पिछले एक सप्ताह से नहीं आ रहा है.
वहीं स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि जब पानी आता भी था तो केवल तीसरे दिन आता था. लेकिन उस पानी का भी प्रेशर कम होने के कारण वो घरों तक नहीं पहुंच पाता था. मामले की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.