सोनीपत: सोनीपत सीआईए 2 पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों पर सोनीपत के इलाकों में दहशतगर्दी फैलाने के लिए फायरिंग करने का आरोप है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल व 9 कारतूस बरामद किए हैं. इन बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लेगी. जिससे इनसे अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके.
सोनीपत सीआईए 2 पुलिस टीम ने रोहन व सचिन को गिरफ्तार किया है. दोनों खरखोदा गांव के रहने वाले हैं और शातिर बदमाश हैं. दोनों बदमाशों ने 6 अप्रैल को सोनीपत के खरखोदा में एक व्यापारी के घर, दुकान व फैक्टरी पर दहशतगर्दी फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की थी. सोनीपत में फायरिंग के मामले में पीड़ित व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें : हरियाणा के नए डीजीपी को लेकर शुरू हुई लॉबिंग, ये 3 सीनियर आईपीएस दौड़ में सबसे आगे
सोनीपत सीआईए 2 की टीम ने इस मामले की जांच के बाद इन शातिर आरोपियों को धर दबोचा. इनके कब्जे से 3 देशी पिस्तौल व 9 कारतूस बरामद किए हैं. सोनीपत क्राइम ब्रांच के एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सचिन और रोहन पर पूर्व में भी दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और दोनों को आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि दोनों से गहनता से पूछताछ की जा सके.
पढ़ें : फरीदाबाद में ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने भीख मांग रहे 4 बच्चों का किया रेस्क्यू
इन दोनों बदमाशों ने ही खरखोदा क्षेत्र में 6 अप्रैल को तीन जगह फायरिंग की थी. पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार खरीदने के बारे में जानकारी हासिल करना चाहेगी. जिससे बदमाशों को अवैध हथियार सप्लायर करने वाले गिरोह का खुलासा हो सके.