सोनीपत: कुंडली औद्योगिक क्षेत्र (Kundli Industrial Area Sonipat) में बड़ा हादसा हो गया. यहां दो भाई धागा कंपनी से ट्रक लेकर बाहर निकल रहे थे. ट्रक के ऊपर बिजली के तार थे. जैसे ही दोनों भाई हाई वोल्टेज तारों को हटाने गए तो करंट लगने से दोनों भाई झुलस गए. इस हादसे में दोनों की मौत (Two brothers died due to electrocution) हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाईयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सुदामा की 27 साल के जितेंद्र और 31 साल के अरदाया आगरा के रहने वाले थे. दोनों सगे भाईयों की करंट लगने से मौत हो गई. दोनों हेरिटेज इंडिया एक्सपोर्ट धागा कंपनी से ट्रक में सामान लेकर कंपनी से बाहर निकल रहे थे. ट्रक के ऊपर आए तारों को हटाने के दौरान ये हादसा हुआ. ट्रक पर जितेंद्र ड्राइवर था और उसका भाई सुदामा कंडक्टर था. जितेंद्र शादीशुदा था. जिसकी 2 छोटी लड़कियां हैं और सुदामा अविवाहित था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत