सोनीपत: 71वें गणतंत्र दिवस के सम्मान समारोह में दो छात्रों का पुरानी रंजिश की वजह से झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे को बर्फ का सुआ मारकर घायल कर दिया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोहाना के जागसी गांव के रहने वाले हैं
गणतंत्र दिवस पर पुरानी रंजिश को लेकर एनसीसी के छात्र सचिन पर दो युवकों ने जानलेवा हमला किया था. मौके से गिरफ्तार दो युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था. जिनका मेडिकल करवाकर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने सचिन के बयान पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: बेड के बॉक्स में बच्चे को बंद कर फरार हुई मां, बच्चे की दम घुटने से मौत
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा
गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल ने बताया कल गणतंत्र दिवस पर सचिन एनसीसी का छात्र था उसका मोहित के साथ आपसी विवाद चल रहा था. इसको लेकर कल गणतंत्र दिवस के सम्मान समारोह के दौरान आपस में झगड़ा हो गया मोहित ने सचिन पर सूए से हमला कर दिया मोहित और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है.