सोनीपत: घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है.
हत्या के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो गई है. जिसमे एक का नाम जय किशन और दूसरे का नाम अनिल है, दोनों सोनीपत के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक 11 जुलाई को जयकुंवार नाम के व्यक्ति ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही कुछ लोगों ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की और फिर जान से मारने के मकसद कुल्हाड़ी से हमला किया.
हमलावरों ने मेरे घर के सभी सदस्यों के ऊपर हमला किया था. आरोपियो की धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया था, जिसमें एएसआई जयबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में बढ़ी कोरोना सैंपलिंग की रफ्तार, रोजाना 200 लोगों का होगा टेस्ट
गिरफ्तार आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि हमारी ट्यूबवैल के पानी को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों से कस्सी और जैली को भी बरामद कर लिया गया है.