सोनीपत: गांव बलि ब्राह्मणान स्थित श्रीकृष्ण भगवान गोशाला के टैंक में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के पिता कई साल से परिवार के साथ इसी गोशाला में रहते हैं और यहीं काम करते हैं, सदर थाना पुलिस ने गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
मूलरूप से बिहार के भागलपुर जिले में गांव कतौला के सुमन कई साल से परिवार के साथ गांव बलि ब्राह्मणान स्थित श्रीकृष्ण भगवान गोशाला में रहते हैं. सुमन गोशाला में ही काम करते हैं. उनका तीन साल का बेटा सुजन सोमवार शाम को लापता हो गया.
ये भी पढ़ें- खरखौदा: जल घर में मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हुआ शिनाख्त
सुमन और उनके परिजनों ने बच्चे की तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा. इस संबंध में सदर थाना पुलिस को भी सूचित किया गया. रात करीब 11 बजे गोशाला का एक कर्मचारी गायों को पानी पिलाने के लिए टैंक की तरफ लेकर गया. टैंक के अंदर ही बच्चा गिरा हुआ मिला.
बच्चे को टैंक से निकालकर गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया. गोशाला के प्रधान प्रेम सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने बच्चे की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.