सोनीपत: पुलिस ने चोर गिरोह (thief gang in Sonipat) का पर्दाफाश कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में एक महिला सहित चार नाबालिग शामिल हैं. पूछताछ के दौरान इन्होंने 10 वारदात करना कबूल किया है. गिरोह दिन में पॉश इलाकों में रैकी कर वारदात (Theft in Sonipat) को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है. वहीं सात आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
सोनीपत पुलिस ने बिहार के सोनू उर्फ काला, सूरज उर्फ खाजला और मनी साहनी को गिरफ्तार किया है. इन पर पहले ही चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार मनी साहनी दिन में कबाड़ी का काम करता था. इस दौरान वह पॉश कॉलोनी में रैकी कर, रात को सूने मकानों में चोरी की वारदात करता था. इस शातिर ने रुपयों का लालच देकर नए युवाओं को भी अपनी गैंग में शामिल कर रहा था. जिसके चलते उसने एक बड़ी गैंग बना ली थी.
पढ़ें: भिवानी की इनेलो महिला प्रधान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, नौकरी का झांसा देकर 5 लाख हड़पने का आरोप
पुलिस ने इसकी निशानदेही पर ईश्वर पासवान, मोहित अनिल, सुरेश सुनार, सूरज मनोहर, सूरज सोनीपत, प्रमोद साहनी और इनकी महिला सहयोगी संतोष को गिरफ्तार करने के साथ ही 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया है. पुलिस ने सात आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से आठ चांदी के सिक्के, दो एलईडी और 42 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है. डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह पॉश इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
पढ़ें: फतेहाबाद में बुजुर्ग के साथ ठगी, परिचित का दोस्त बनकर ठगे 4.20 लाख
प्रारम्भिक पूछताछ में इन्होंने 10 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस को इनसे और भी वारदात खुलने की उम्मीद है. इस चोर गैंग का सरगना मनी साहनी है, जो दिन में बंद मकानों की रैकी करता था. उसके बाद रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. उन्होंने बताया कि मनी साहनी नाबालिगों को पैसे का लालच देकर अपनी गैंग में शामिल करता था. पुलिस ने गिरोह की सहयोगी संतोष को भी पकड़ा है, जो चोरी के जेवरात और सामान बिकवाने का काम करती थी. पुलिस ने नाबालिग और महिला को जेल भेज दिया है और 7 आरोपियों को 6 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस ने इनके पास से दो एलईडी, 8 चांदी के सिक्के और 42 हजार की नकदी बरामद की है.