सोनीपत: नगरपालिका के कार्यवाहक चेयरमैन सुनील लंबू और जनस्वास्थ्य विभाग के पेट्रोलमैन नरेश कुमार के बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मामला गन्नौर पुलिस थाना जा पहुंचा. बुधवार को थाना गन्नौर पुलिस में नगरपालिका के कार्यवाहक चेयरमैन और जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ने शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शिकायत में जनस्वास्थ्य विभाग के शहरी एसडीओ प्रेम सिंह रंगा ने बताया कि 9 जून को नगरपालिका के कार्यवाहक चेयरमैन सुनील लंबू अपने वार्ड की शिकायत लेकर उपमंडल कार्यलय पहुंचे. जबकि विभाग द्वारा उनकी शिकायत का पहले ही समाधान करवा दिया गया था. इसपर सुनील लंबू बूस्टिंग नंबर 1 पर कार्यरत पंप चालक को हटाने और उनका फोन ना उठाने की शिकायत करने लगे.
इसके बाद सुनील पेट्रोल मैन नरेश कुमार के साथ झगड़ने लगे और उसे हाथ पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए. एसडीओ का आरोप है कि नगरपालिक के कार्यवाहक चेयरमैन विभाग के कर्मचारियों को नाजायज परेशान करते हैं. एसडीओ ने थाना गन्नौर पुलिस को शिकायत देते हुए आरोपि नपा कार्यवाहक चेयरमैन सुनील लंबू के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए थाना गन्नौर पुलिस में शिकायत दी.
ये भी पढ़ें- HDFC एटीएम में सेंधमारी मामला, मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार
इस मामले में थाना गन्नौर पुलिस को नगरपालिका के कार्यवाहक चेयरमैन सुनील लंबू की तरफ से भी शिकायत दी गई है. शिकायत में सुनील लंबू का आरोप है कि वो वार्ड की पेयजल समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग को शिकायत करने गए थे. इस दौरान पेट्रोल मैन नरेश कुमार वहां पहुंच गया और उनके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगा कि अगर वो उसके खिलाफ शिकायत देंगे तो वो भी उनके खिलाफ शिकायत देंगे. आरोप है कि नरेश ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई विजयपाल ने बताया कि पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.