सोनीपत: पानी के लगातार गिरते जल स्तर को देखते हुए हुए गन्नौर क्षेत्र को डार्क जोन घोषित किया गया है. इसके बावजूद भी कुछ लोग क्षेत्र में अवैध रूप से सबमर्सिबल पंप और ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं. हाल ही में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फेस एक स्थित एक फैक्ट्री मालिक ने बिना किसी अनुमति से सबमर्सिबल पंप लगाया और सारा कीचड़ सड़क पर छोड़ दिया है, जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कीचड़ की वजह से हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला भी पूरी तरह से बंद हो गया है. डार्क जोन में ट्यूबवेल और सबमर्सिबल लगाने पर पाबंदी लगाई गई है. डार्क जोन में अवैध रूप से पंप लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन और (HSIIDC ) भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
एचएसआइआइडी एसोसिएश के प्रधान समशेर शर्मा का कहना है कि सबमर्सिबल पंपों पर लगाम लगाने के लिए एचएसआइआइडीसी विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. एसोसिएशन के प्रधान शर्मा ने बताया कि कंपनी मालिक ने गलत तरीके से सबमर्सिबल पंप लगाने के साथ इससे निकले कीचड़ को सड़क पर ही छोड़ दिया है. इस कीचड़ के चलते बरसाती पानी के लिए बनाया गया नाला भी पूरी तरह से बंद हो गया है.
वहीं एसडीएम उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अभी तक उनके पास औद्योगिक क्षेत्र से सबमर्सिबल और पंप लगाने की लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि डार्क जोन में बिना अनुमति के यदि किसी फैक्ट्री संचालक ने सबमर्सिबल पंप लगाया है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.