ETV Bharat / state

सोनीपत: 134ए के तहत दाखिला ना देने पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा, DEO कार्यालय पर जड़ा ताला - haryana 134a admission

निजी स्कूलों द्वारा 134 ए के तहत बच्चों का एडमिशन नहीं करने से परेशान छात्र अभिभावक संघ के कार्यकर्ताओं ने सोनीपत में जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Students parent union protest in Sonipat) किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्य दरवाजे पर ताला जड़कर अधिकारियों और कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया.

Students parent union protest in Sonipat
Students parent union protest in Sonipat
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:46 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में 134 ए के तहत निजी स्कूल में किसी भी छात्र को दाखिला नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते छात्रों के अभिभावकों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. इसी के चलते बुधवार को छात्र अभिभावक संघ के कार्यकर्ताओं ने सोनीपत में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Students parent union protest in Sonipat) किया. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़कर अधिकारियों और कर्माचारियों को अंदर ही बंधक बना डाला.

सोनीपत के सेक्टर 14 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (district education office Sonipat) के दफ्तर के बाहर छात्र अभिभावक संघ के कार्यकर्ता 134 ए के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन जब अधिकारियों ने उनकी बातों पर गौर नहीं किया, तो उन्होंने करीब 1 बजे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया. जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारी अंदर ही फंस गए.

Students parent union protest in Sonipat
छात्र अभिभावक संघ के कार्यकर्ताओं ने सोनीपत में जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों का बड़ा एलान, नहीं करेंगे 134ए के तहत दाखिले

वहीं गेट पर ताला लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत के सेक्टर 27 थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और अभिभावकों को वहां से हटाने का प्रयास किया. पुलिस के अथक प्रयासों के बाद भी अभिभावक नहीं माने तो पुलिस ने 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोडकर अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाला.

डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि अभिभावक संघ के कुछ कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर ताला लगा दिया था. जिसको खुलवा दिया गया है और कर्मचारियों और अधिकारियों को भेज दिया गया है. वहीं इस प्रदर्शन में शामिल अभिभावक छात्र संघ के कार्यकर्ता देवेंद्र गौतम ने बताया कि कोई स्कूल 134 ए के तहत गरीब बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते यहां पर प्रदर्शन किया गया और मुख्य दरवाजे पर ताला लगाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें यहां से हटा दिया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत की खानपुर महिला यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने मेन गेट पर दिया धरना

बता दें कि हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (Haryana Private School Welfare Association) ने निर्णय लिया था कि जब तक शिक्षा विभाग उनकी बकाया राशि जमा नहीं कराती तब तक 134ए के तहत दाखिले (haryana 134a admission) नहीं किए जाएंगे. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के की भिवानी में प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में प्रदेश स्तर पर ये निर्णय लिया गया था कि जब तक शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों की पिछले वर्षों की बकाया राशि जारी नहीं करता तब तक हरियाणा में कोई भी प्राइवेट स्कूल वर्तमान सत्र में 134ए के तहत दाखिले नहीं करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: हरियाणा में 134 ए के तहत निजी स्कूल में किसी भी छात्र को दाखिला नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते छात्रों के अभिभावकों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. इसी के चलते बुधवार को छात्र अभिभावक संघ के कार्यकर्ताओं ने सोनीपत में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Students parent union protest in Sonipat) किया. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़कर अधिकारियों और कर्माचारियों को अंदर ही बंधक बना डाला.

सोनीपत के सेक्टर 14 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (district education office Sonipat) के दफ्तर के बाहर छात्र अभिभावक संघ के कार्यकर्ता 134 ए के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन जब अधिकारियों ने उनकी बातों पर गौर नहीं किया, तो उन्होंने करीब 1 बजे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया. जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारी अंदर ही फंस गए.

Students parent union protest in Sonipat
छात्र अभिभावक संघ के कार्यकर्ताओं ने सोनीपत में जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों का बड़ा एलान, नहीं करेंगे 134ए के तहत दाखिले

वहीं गेट पर ताला लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत के सेक्टर 27 थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और अभिभावकों को वहां से हटाने का प्रयास किया. पुलिस के अथक प्रयासों के बाद भी अभिभावक नहीं माने तो पुलिस ने 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोडकर अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाला.

डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि अभिभावक संघ के कुछ कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर ताला लगा दिया था. जिसको खुलवा दिया गया है और कर्मचारियों और अधिकारियों को भेज दिया गया है. वहीं इस प्रदर्शन में शामिल अभिभावक छात्र संघ के कार्यकर्ता देवेंद्र गौतम ने बताया कि कोई स्कूल 134 ए के तहत गरीब बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते यहां पर प्रदर्शन किया गया और मुख्य दरवाजे पर ताला लगाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें यहां से हटा दिया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत की खानपुर महिला यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने मेन गेट पर दिया धरना

बता दें कि हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (Haryana Private School Welfare Association) ने निर्णय लिया था कि जब तक शिक्षा विभाग उनकी बकाया राशि जमा नहीं कराती तब तक 134ए के तहत दाखिले (haryana 134a admission) नहीं किए जाएंगे. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के की भिवानी में प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में प्रदेश स्तर पर ये निर्णय लिया गया था कि जब तक शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों की पिछले वर्षों की बकाया राशि जारी नहीं करता तब तक हरियाणा में कोई भी प्राइवेट स्कूल वर्तमान सत्र में 134ए के तहत दाखिले नहीं करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.