सोनीपतः राई विधानसभा क्षेत्र से पंचायती विभाग द्वारा घोटाले का एक मामला सामने आया है. जिसमें लाखों रूपये कि लागत से लगाई गई सोलर लाइट महज एक साल में ही खराब हो गई. ग्रामीणों ने सरकारी अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
एक लाइट की कीमत 10 हजार
एक साल पहले ही गांव-गांव में रात को रोशनी पहुंचाने के लिए सौर ऊर्जा की लाइटें लगाई गई थी. सरकार की इस मुहिम के तहत एक गांव में करीब 100 लाइटें लगी थी. इसी कड़ी में सोनीपत के 100 से ज्यादा गांव में भी ये लाइटें लगाई गई थी, लेकिन 1 साल बाद ही ये लाइटें खराब हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक एक लाइट की कीमत 10 हजार रुपये बताई जा रही है.
सरकारी सब्सिडी के तहत लगी थी लाइटें
सौर ऊर्जा बिजली के इस्तेमाल के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. उसी सब्सिडी के तहत गांवों में ये लाइटें लगाई गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि जितनी भी लाइटें लगाई गई थी वो एक साल के अंदर ही खराब हो गई. वहीं आला अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ने इन लाइटों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण आज ये खराब पड़ी हैं.