सोनीपत: जिला जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में पेयजल पहुंचाने के लिए नई लाइन बिछाई गई है. नई लाइन में उपभोक्ताओं को सात दिन में अपने कनेक्शन शिफ्ट करने होंगे. इसके बाद पुरानी लाइन को बंद कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि शहर में पुरानी पाइप लाइनों में लीकेज अधिक है. इससे घरों में सप्लाई होने वाले पेयजल में मिट्टी या फिर सीवर का पानी मिलकर पहुंच रहा है. जिसकी वजह से विभाग के पास पेयजल को लेकर शिकायतें बढ़ रही हैं. इसका समाधान करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने पुरानी पेयजल पाइप लाइन को बंद करने का निर्णय लिया है.
शहर में फिलहाल पुरानी लाइन पर करीब 100 कनेक्शन चालू हैं. विभाग द्वारा शहर में नई पेयजल पाइप लाइन दबाई हुई है, उस समय काफी लागों ने अपने कनेक्शन नई लाईन में करवा लिए थे, लेकिन पुरानी लाइनों को बंद नहीं किया गया. जिससे अब भी कुछ उपभोक्ताओं का पेयजल कनेक्शन पुरानी सप्लाई लाइन में है. विभाग के अनुसार लाइनें अधिक पुरानी होने के कारण अक्सर लीकेज की समस्या बनी रहती है. पाइपें जंग लगने से जर्जर हो चुकी हैं. इससे पेयजल में मिट्टी या गंदगी मिल जाती है. जिससे लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंचने लगता है. जिसकी वजह से विभाग ने शहर में बेहतर पेयजल सप्लाई देने के लिए पुरानी पेयजल पाइप लाइनों को बंद करने का निर्णय लिया है.
इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के जेई राहुल ने बताया कि शहर में पुरानी पेयजल पाइप लाइनों को एक सप्ताह में बंद किया जाएगा. इन लाइनों के सभी उपभोक्ताओं को नई पेयजल पाइप लाइनों पर शिफ्ट करना होगा. इससे लोगों की गंदे पानी की सप्लाई संबंधी समस्या का स्थाई समाधान होगा.
ये भी पढ़ें: जगाधरी की शांती कॉलोनी में बन रही थी नकली शराब, पुलिस और एक्साइज विभाग ने मारी रेड