सोनीपत: व्यापारी नितिन से मारपीट कर स्कोडा रैपिड कार लूटने के मामले में दूसरे आरोपित को भी गन्नौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम अनमोल बताया जा रहा है जो सोनीपत के रोहट गांव का रहने वाला है. पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस पूछताछ में अनमोल ने बताया कि सोनीपत-कामी रोड पर उनकी स्विफ्ट कार की टक्कर सामने से आ रही स्कोडा कार से हो गई थी. जिसके बाद उसके साथी सागर और स्कोडा कार के चालक नितिन का झगड़ा हो गया था. झगड़ा करने के बाद उन्होंने नितिन के साथ मारपीट की और उसकी स्कोडा कार को छीन लिया और अपनी मारूती स्विफ्ट कार को मौके पर ही छोड़ कर वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: 'ना उम्मीदवार मायने रखता है ना सिंबल, प्रदेश सरकार के काम पर वोट डालेगी जनता'
गन्नौर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में संलिप्त सागर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपित अनमोल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित अनमोल को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस अनमोल से लूटी हुई नगदी, पिस्तौल बरामद करने का प्रयास करेगी.