सोनीपत: जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. जिले में नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.
सोनीपत में डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. बेवजह घरों से निकल रहे लोगों को समझाया और बिना मास्क वालों के चालान किए. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग अब भी कोरोना खतरे को समझ नहीं रहे हैं और बेवजह नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे है. लेकिन अब नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सोनीपत पुलिस शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले फिर बढ़े, रोहतक PGI ने शुरू किया तैयारियों का रिव्यू
डीएसपी ने बताया कि बेवजह घरों से निकल रहे लोगों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.आपको बता दें कि सोनीपत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 592 नए मामले सामने आए हैं.जिले में अब तक कोरोना के चलते 94 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: करनाल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, दो दिन में 500 से ज्यादा केस