सोनीपत: सीआईए-2 स्टाफ ने सोमवार को 25 हजार का इनामी बदमाश काबू किया है. हत्या की वारदात में शामिल इस अपराधी की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. आरोपी देशपाल पुत्र रामसिंह निवासी गढी नवाबादा जिला मुज्जफरनगर, यूपी का रहने वाला है.
एसपी सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए-2 सोनीपत प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में जीटी रोड़ बहालगढ की सीमा में मौजूद थे. उनको विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी जिला मुज्जफरनगर यूपी सवारी की इन्तजार में यूपी जाने के लिए घूम रहा है. सूचना मिलते ही सीआईए टीम द्वारा आरोपी को धर दबोचा गया.
बताया जा रहा कि आरोपी वर्ष 2011 में अपने साथियों के साथ मिलकर रविन्द्र सिंह निवासी खरखौदा की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम दे चुका है. इस वारदात का खरखौदा थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा इस आरोपी के ऊपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था.
ये भी पढ़े पलवल: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है मृतक रविन्द्र सिंह के लड़के विक्रम ने ही अपने पिता की हत्या करवाने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी देकर इस वारदात को अन्जाम दिलवाया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी वर्ष 2015 में अपने ही गांव के युवक पर गोली चला चुका है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.