सोनीपत: जिले की सीआईए स्टाफ सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियारों सहित एक आरोपी को गिरफतार किया है. गिरफ्तार आरोपी रोमी पुत्र धर्मबीर रोहतक का रहने वाला है.
इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सीआईए स्टाफ सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही राजेश अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में पुरानी सब्जी मण्डी नजदीक पानीपत चुंगी गोहाना की सीमा में मौजूद था.
इस दौरान कि इन्हें एक युवक अवैध हथियारों सहित घूमता हुआ दिखाई दिया. जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान रोमी पुत्र धर्मबीर निवासी रोहतक के रूप में दी.
तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला. गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया.
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करने पर अपने किए अपराध की स्वीकारते करते हुए बताया कि इन अवैध हथियारों को लगभग 4/5 महीने पहले जामिया दिल्ली से पांच हजार रूपये में खरीदकर लाया था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.