ETV Bharat / state

हरियाणा के मुरथल में सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पूरा ढाबा सील

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 11:56 AM IST

सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. केंद्र सरकार ने जो भी गाइड लाइन जारी की है उसके मद्देनजर ढाबे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

sonipat murthal sukhdev dhaba sixty five employee corona positive
सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक ढाबे ने कई राज्यों के लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. सोनीपत डीसी श्यामलाल पुनिया ने इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत में मुरथल का सुखदेव ढाबा अपने लजीज स्वाद के लिए मशहूर है. ऐसे में देश में बेशक कोरोना का कहर हो लेकिन दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू तक जाने वाले लोग इसका स्वाद चखने से पीछे नहीं हटते. इस ढाबे पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं.

कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त, देखिए वीडियो

अब जिला प्रशासन की दिक्कत बढ़ने वाली है. 65 कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने जो भी गाइड लाइन जारी की है, उसके मद्देनजर ढाबे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सुखदेव ढाबे पर कोरोना बम फूटने के बाद बेशक प्रशासन कार्रवाई की बात कर रहा हो, लेकिन सबसे बड़ी चिंता उन लोगों के लिए है. जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में सुखदेव ढाबे पर खाना खाया है और इन कर्मचारियों के सम्पर्क में आए हैं. प्रशासन के लिए भी ऐसे लोगों की निशानदेही करना बेहद मुश्किल होगा.

ईटीवी भारत ने पहले ही किया था सचेत

खास बात ये है कि ईटीवी भारत ने 22 जुलाई को मुरथल के सुखदेव ढाबे में भीड़ को लेकर सचेत किया था. ईटीवी भारत ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे अनलॉक के दौरान सुखदेव ढाबे पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है. साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. जो कोरोना काल में कभी भी लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है. लेकिन तब न प्रशासन और न ही ढाबा संचालकों ने इस तरफ ध्यान दिया.

ये पढ़ें- मुरथल के नामी ढाबे पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां!

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक ढाबे ने कई राज्यों के लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. सोनीपत डीसी श्यामलाल पुनिया ने इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत में मुरथल का सुखदेव ढाबा अपने लजीज स्वाद के लिए मशहूर है. ऐसे में देश में बेशक कोरोना का कहर हो लेकिन दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू तक जाने वाले लोग इसका स्वाद चखने से पीछे नहीं हटते. इस ढाबे पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं.

कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त, देखिए वीडियो

अब जिला प्रशासन की दिक्कत बढ़ने वाली है. 65 कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने जो भी गाइड लाइन जारी की है, उसके मद्देनजर ढाबे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सुखदेव ढाबे पर कोरोना बम फूटने के बाद बेशक प्रशासन कार्रवाई की बात कर रहा हो, लेकिन सबसे बड़ी चिंता उन लोगों के लिए है. जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में सुखदेव ढाबे पर खाना खाया है और इन कर्मचारियों के सम्पर्क में आए हैं. प्रशासन के लिए भी ऐसे लोगों की निशानदेही करना बेहद मुश्किल होगा.

ईटीवी भारत ने पहले ही किया था सचेत

खास बात ये है कि ईटीवी भारत ने 22 जुलाई को मुरथल के सुखदेव ढाबे में भीड़ को लेकर सचेत किया था. ईटीवी भारत ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे अनलॉक के दौरान सुखदेव ढाबे पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है. साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. जो कोरोना काल में कभी भी लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है. लेकिन तब न प्रशासन और न ही ढाबा संचालकों ने इस तरफ ध्यान दिया.

ये पढ़ें- मुरथल के नामी ढाबे पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां!

Last Updated : Sep 4, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.