ETV Bharat / state

सोनीपत मोहित हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - सोनीपत में युवक की हत्या

sonipat murder case: सोनीपत पुलिस ने मोहित हत्या कांड मामले को सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में मोहित के दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

sonipat-murder-case-friend-turns-out-to-be-a-murderer-police-arrested-the-accused
दोस्त ही निकला हत्यारा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 2:00 PM IST

सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने सुरेंद्र और जितेन्द्र नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवक पर अपने ही साथी मोहित की हत्या का आरोप है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ कर रही है. पुलिस को दो दिनों की रिमांड मिली है.

क्या है मामला: सोनीपत के गन्नौर स्थित गांधीनगर निवासी मोहित शादियों में उड़ाए जाने वाले पैसे को उठाने का काम करता था. 29 नवंबर को भी वह एक शादी में पैसे उठाने के लिए गया था. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. मोहित के परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी. थक हार कर परिवारजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच प्रारंभ कर दी. जांच के दौरान ही उसका शव गांधीनगर इलाके में ही झाड़ियों में मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया जिसमें मोहित के गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई.

आरोपी गिरफ्तार: मोहित का शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी. पुलिस ने मोहित के दो दोस्तों जितेन्द्र और सुरेन्द्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार कर लिया कि उसने ही मोहित की हत्या की है. उन दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद मोहित का शव झाड़ियों में फेंक दिया. सब इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह का कहना है कि शादियों में उड़ाए जाने वाले पैसों को लेकर ही विवाद हुआ जिसमें उसके दोस्तों ने ही मोहित की हत्या कर दी. मोहित की हत्या गला दबा कर की गयी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर दे दिया. पुलिस आरोपियों को दो दिनों की रिमांड पर लेकर और पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद मामले में और जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने सुरेंद्र और जितेन्द्र नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवक पर अपने ही साथी मोहित की हत्या का आरोप है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ कर रही है. पुलिस को दो दिनों की रिमांड मिली है.

क्या है मामला: सोनीपत के गन्नौर स्थित गांधीनगर निवासी मोहित शादियों में उड़ाए जाने वाले पैसे को उठाने का काम करता था. 29 नवंबर को भी वह एक शादी में पैसे उठाने के लिए गया था. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. मोहित के परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी. थक हार कर परिवारजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच प्रारंभ कर दी. जांच के दौरान ही उसका शव गांधीनगर इलाके में ही झाड़ियों में मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया जिसमें मोहित के गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई.

आरोपी गिरफ्तार: मोहित का शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी. पुलिस ने मोहित के दो दोस्तों जितेन्द्र और सुरेन्द्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार कर लिया कि उसने ही मोहित की हत्या की है. उन दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद मोहित का शव झाड़ियों में फेंक दिया. सब इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह का कहना है कि शादियों में उड़ाए जाने वाले पैसों को लेकर ही विवाद हुआ जिसमें उसके दोस्तों ने ही मोहित की हत्या कर दी. मोहित की हत्या गला दबा कर की गयी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर दे दिया. पुलिस आरोपियों को दो दिनों की रिमांड पर लेकर और पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद मामले में और जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में किसानों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पीड़ितों ने एसपी को दिया आवेदन, आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें: हरियाणा के कैथल में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में महिला आयोग सख्त, कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

ये भी पढ़ें: सोनीपत में खुदकुशी से हड़कंप: मकान खाली कराने के लिए करते थे परेशान, तनाव में आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

Last Updated : Dec 8, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.