सोनीपत: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से दिल्ली से सटे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. हरियाणा में सोनीपत जिले में फरीदाबाद, गुरुग्राम के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. सोनीपत जिले में अब तक 35 सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
सोमवार को सोनीपत जिले में 39 नए कोरोना संक्रमति मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 510 हो गई है. जिनमें से अब तक 40 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. रिकवरी रेट में भी सोनीपत जिला अन्य जिलों की तुलना में ठीक है.
सोमवार को सोनीपत में मात्र 22 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. सोनीपत में अब तक 3087 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 383 है और जिले की रिकवरी दर 87.95 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में रिकॉर्ड 887 मरीज, एक दिन में ठीक 1009, अब तक 550 की मौत
वहीं पूरे प्रदेश की बात करतें तो हरियाणा में अब तक करीब 48 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से अब तक करीब 40 हजार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 6880 एक्टिव मरीज हैं. वहीं पूरे प्रदेश में अब तक 550 मरीजों की मौत कोरोना से हुए है. सोमवार को पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड 887 मरीज मिले हैं.