ETV Bharat / state

निशा दहिया और उसके भाई का हुआ पोस्टमार्टम, निशा के शरीर से निकली 4 गोलियां - सोनीपत हत्या दहिया खाप पंचायत

Sonipat Wrestler Nisha Postmortem: सोनीपत पहलवान निशा दहिया और उसके भाई का पोस्टमार्टम हो चुका है. डॉक्टर के मुताबिक निशा के शरीर में चार गोलियां (Four Bullets Found in Nisha Body) और उसके भाई सूरज के शरीर में तीन गोलियां मिली हैं.

sonipat-double-murder-case
निशा दहिया और उसके भाई का हुआ पोस्टमार्टम
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 4:58 PM IST

सोनीपत: पहलवान निशा दहिया और उसके भाई के शवों का गुरुवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम (Wrestler Nisha and her Brother Postmortem) हो चुका है. जिला सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड्स द्वारा दोनों का पोस्टमार्टम किया गया है. सोनीपत प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर जयभगवान जाटान के मुताबिक पोस्टमार्टम में निशा के शरीर से 4 गोलियां और सूरज के शरीर से 3 गोलियां बरामद हुई हैं.

पोस्टमार्टम के बाद अब दोनों के शवों को परिजनों सौंप दिया गया है. सोनीपत पुलिस और सीआरपीएफ की एक टुकड़ी दोनों के शवों को लेकर गांव हलालपुर की तरफ निकली है. उधर हलालपुर गांव में पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की हत्या के मामले (Wrestler Nisha Dahiya murder case) में दहिया खाप के प्रतिनिधियों ने महापंचायत (Dahiya Khap Panchayat Sonipat) की. इस दौरान पुलिस ने निशा और सूरज की हत्या के मामले में आरोपियों पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.

निशा दहिया के पोस्टमार्टम के बारे में सोनीपत के पीएमओ ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- Wrestler Nisha Dahiya murder Update: पिता का टूटा सब्र, बोले- जानता था आरोपी कोच का व्यवहार ठीक नहीं है, अब तो जाग जाओ

क्या है पूरा मामला?

निशा दहिया हलालपुर गांव में स्थित सुशील कुमार एकेडमी (Sushil Kumar Academy) में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी. 10 नवंबर को दोपहर बाद वो एकेडमी में अपने भाई और मां के साथ आई थी. एकेडमी में पहले से ही मौजूद संचालक पवन (Coach Pawan kills woman wrestler Nisha)और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस वारदात में 4 गोलियां निशा को लगी जबकि तीन गोलियां उसके भाई को और एक गोली उसकी मां धनपति के कंधे पर लगी. गोली लगने से निशा और उसके भाई की मौके पर मौत (Double Murder In Sonipat) हो गई. जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल है.

ये पढ़ें- निशा दहिया हत्याकांड: नाराज ग्रामीणों ने सुशील कुमार एकेडमी में लगाई आग

बता दें कि इस पूरे मामले को खुद सोनीपत एसपी राहुल शर्मा देख रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी कोच पवन और उसके साथी फरार चल रहे हैं. पुलिस की चार क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार हत्या के आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपियों की फोटो सहित पोस्टर भी जारी किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

सोनीपत: पहलवान निशा दहिया और उसके भाई के शवों का गुरुवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम (Wrestler Nisha and her Brother Postmortem) हो चुका है. जिला सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड्स द्वारा दोनों का पोस्टमार्टम किया गया है. सोनीपत प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर जयभगवान जाटान के मुताबिक पोस्टमार्टम में निशा के शरीर से 4 गोलियां और सूरज के शरीर से 3 गोलियां बरामद हुई हैं.

पोस्टमार्टम के बाद अब दोनों के शवों को परिजनों सौंप दिया गया है. सोनीपत पुलिस और सीआरपीएफ की एक टुकड़ी दोनों के शवों को लेकर गांव हलालपुर की तरफ निकली है. उधर हलालपुर गांव में पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की हत्या के मामले (Wrestler Nisha Dahiya murder case) में दहिया खाप के प्रतिनिधियों ने महापंचायत (Dahiya Khap Panchayat Sonipat) की. इस दौरान पुलिस ने निशा और सूरज की हत्या के मामले में आरोपियों पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.

निशा दहिया के पोस्टमार्टम के बारे में सोनीपत के पीएमओ ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- Wrestler Nisha Dahiya murder Update: पिता का टूटा सब्र, बोले- जानता था आरोपी कोच का व्यवहार ठीक नहीं है, अब तो जाग जाओ

क्या है पूरा मामला?

निशा दहिया हलालपुर गांव में स्थित सुशील कुमार एकेडमी (Sushil Kumar Academy) में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी. 10 नवंबर को दोपहर बाद वो एकेडमी में अपने भाई और मां के साथ आई थी. एकेडमी में पहले से ही मौजूद संचालक पवन (Coach Pawan kills woman wrestler Nisha)और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस वारदात में 4 गोलियां निशा को लगी जबकि तीन गोलियां उसके भाई को और एक गोली उसकी मां धनपति के कंधे पर लगी. गोली लगने से निशा और उसके भाई की मौके पर मौत (Double Murder In Sonipat) हो गई. जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल है.

ये पढ़ें- निशा दहिया हत्याकांड: नाराज ग्रामीणों ने सुशील कुमार एकेडमी में लगाई आग

बता दें कि इस पूरे मामले को खुद सोनीपत एसपी राहुल शर्मा देख रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी कोच पवन और उसके साथी फरार चल रहे हैं. पुलिस की चार क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार हत्या के आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपियों की फोटो सहित पोस्टर भी जारी किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.