ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025, 9वीं और 11वीं के एग्जाम के डेट का ऐलान, जल्द डाउनलोड कर लें एडमिट कार्ड - JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA EXAM

अगर आप अपने बच्चे का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं, तो जानें क्या है नवमीं और दसवीं में एडमिशन का प्रोसेस.

Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance  Exam
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 4:21 PM IST

पंचकूला: नवोदय विद्यालय समिति ने हरियाणा में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 9वीं और 11वीं के खाली स्थानों के लिए परीक्षा के डेट की घोषणा कर दी है. जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे, उनकी परीक्षा 8 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजे आयोजित होगी. ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी कर दिए गए हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड: परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र समेत तिथि-समय और अन्य जानकारियां अंकित हैं.

जेएनवी ने कुल सीटों और परीक्षा केंद्रों की जानकारी रखी गोपनीय: समूचे हरियाणा समेत अन्य जगहों पर 8 फरवरी 2025 को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए कुल कितनी सीट खाली है. कितने जिलों में कुल कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बारे जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश, नोएडा के सेक्टर 62 स्थित जेएनवी मुख्यालय में संपर्क किया गया, लेकिन संबंधित अधिकारी ने ऐसी कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.

11वीं कक्षा की खाली सीटों का रिकॉर्ड तैयार नहीं: दरअसल, जेएनवी में कक्षा 11 में दाखिले के लिए कुल खाली सीटों का रिकॉर्ड फिलहाल तैयार नहीं हो सका है, क्योंकि कक्षा दसवीं की परीक्षा होनी बाकी है. इसके बाद ही कुछ छात्रों की ओर से विभिन्न कारणों से शिक्षण संस्थान बदले जाते हैं. कुछ छात्रों के मां-पिता की ट्रांसफर होती है और अन्य कई कारण रहते हैं. इस कारण 11वीं की खाली सीटों की सही सूची अभी तैयार नहीं हो सकी है. वहीं, जेएनवी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा जेएनवी विद्यालय में ही आयोजित की जाती है. नतीजतन 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी यहीं होना तय है.

पंचकूला के मौली में परीक्षा केंद्र: पंचकूला के मौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद ने कहा, "कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए 8 फरवरी को होने वाली परीक्षा मौली स्कूल के परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी. प्रवेश पत्र संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार के मोबाइल नंबर 98161-59535 पर संपर्क किया जा सकता है. व्यक्तिगत तौर पर आकर भी विद्यालय से जानकारी ली जा सकती है."

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय: परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों से सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है, क्योंकि परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी. अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड और आधार कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में पहुंचना होगा.

ये भी पढ़ेंः

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने थपथपाई हरियाणा की बेटी की पीठ, विकसित भारत कला प्रदर्शनी में टॉप 15 में आई भिवानी की सुलेखा - BHIWANI ARTIST SULEKHA

जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं बच्चे का दाखिला? यहां जानें पूरा प्रोसेस - NAVODAYA VIDYALAYA ADMISSION

नूंह के शुभम ने किया कमाल, आरआईएमसी देहरादून में हुआ सेलेक्शन, हरियाणा का है इकलौता छात्र - HARYANA SHUBHAM SELECTED RIMC

पंचकूला: नवोदय विद्यालय समिति ने हरियाणा में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 9वीं और 11वीं के खाली स्थानों के लिए परीक्षा के डेट की घोषणा कर दी है. जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे, उनकी परीक्षा 8 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजे आयोजित होगी. ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी कर दिए गए हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड: परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र समेत तिथि-समय और अन्य जानकारियां अंकित हैं.

जेएनवी ने कुल सीटों और परीक्षा केंद्रों की जानकारी रखी गोपनीय: समूचे हरियाणा समेत अन्य जगहों पर 8 फरवरी 2025 को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए कुल कितनी सीट खाली है. कितने जिलों में कुल कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बारे जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश, नोएडा के सेक्टर 62 स्थित जेएनवी मुख्यालय में संपर्क किया गया, लेकिन संबंधित अधिकारी ने ऐसी कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.

11वीं कक्षा की खाली सीटों का रिकॉर्ड तैयार नहीं: दरअसल, जेएनवी में कक्षा 11 में दाखिले के लिए कुल खाली सीटों का रिकॉर्ड फिलहाल तैयार नहीं हो सका है, क्योंकि कक्षा दसवीं की परीक्षा होनी बाकी है. इसके बाद ही कुछ छात्रों की ओर से विभिन्न कारणों से शिक्षण संस्थान बदले जाते हैं. कुछ छात्रों के मां-पिता की ट्रांसफर होती है और अन्य कई कारण रहते हैं. इस कारण 11वीं की खाली सीटों की सही सूची अभी तैयार नहीं हो सकी है. वहीं, जेएनवी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा जेएनवी विद्यालय में ही आयोजित की जाती है. नतीजतन 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी यहीं होना तय है.

पंचकूला के मौली में परीक्षा केंद्र: पंचकूला के मौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद ने कहा, "कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए 8 फरवरी को होने वाली परीक्षा मौली स्कूल के परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी. प्रवेश पत्र संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार के मोबाइल नंबर 98161-59535 पर संपर्क किया जा सकता है. व्यक्तिगत तौर पर आकर भी विद्यालय से जानकारी ली जा सकती है."

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय: परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों से सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है, क्योंकि परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी. अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड और आधार कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में पहुंचना होगा.

ये भी पढ़ेंः

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने थपथपाई हरियाणा की बेटी की पीठ, विकसित भारत कला प्रदर्शनी में टॉप 15 में आई भिवानी की सुलेखा - BHIWANI ARTIST SULEKHA

जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं बच्चे का दाखिला? यहां जानें पूरा प्रोसेस - NAVODAYA VIDYALAYA ADMISSION

नूंह के शुभम ने किया कमाल, आरआईएमसी देहरादून में हुआ सेलेक्शन, हरियाणा का है इकलौता छात्र - HARYANA SHUBHAM SELECTED RIMC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.