ETV Bharat / state

उपायुक्त समेत तमाम आला अधिकारियों ने UPSC टॉपर प्रदीप को दी बधाई - यूपीएससी टॉपर 2019

यूपीएससी टॉपर प्रदीप मलिक को लगातार बधाईयां मिल रही है. बुधवार को सोनीपत उपायुक्त, एसडीएम और तमाम आला अधिकारियों ने प्रदीप को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की.

sonipat deputy commissioner congratulated upsc topper pradeep singh
UPSC टॉपर प्रदीप
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:23 PM IST

सोनीपत: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देश में प्रथम रैंक हासिल करने पर सोनीपत निवासी प्रदीप सिंह को उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बधाई दी है. उन्होंने प्रदीप के पिता सुखबीर सिंह और उनके अन्य सहयोगियों को भी बधाई दी. इस मौके पर प्रदीप ने अधिकारियों का आभार प्रकट किया.

गन्नौर खंड के गांव तेवड़ी के मूल निवासी प्रदीप सिंह ने नया इतिहास रचा है. उपायुक्त पूनिया ने कहा कि पहली बार हरियाणा के युवक ने यूपीएससी में प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्होंने अपने गांव और जिला के साथ हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया है. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

इस दौरान उपायुक्त ने प्रदीप के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने प्रदीप की तैयारी, विषयों आदि को लेकर भी चर्चा की. उपायुक्त ने कहा कि प्रदीप ने गांव की मिट्टी से निकलकर ये मुकाम हासिल किया है. वे ग्रामीण आंचल में रहने वाले युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं. युवाओं को अपनी मेहनत पर भरोसा करते हुए ऊंचा लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढे़ं:-राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर दुल्हन की तरह सजे गुरुग्राम के बाजार

वहीं एसडीएम विजय सिंह ने भी कहा कि प्रदीप सिंह ने वो कर दिखाया है, जो हर मां-बाप चाहते हैं कि उनकी संतान ये उपलब्धि हासिल करे. इस मौके पर प्रदीप सिंह ने कहा कि वो कोई अलग इंसान नहीं है. वे भी एक आम इंसान है. हर आम इंसान कोई भी लक्ष्य हासिल करने की हिम्मत और योग्यता रखता है. आवश्यकता सही दिशा में मेहनत करने की होती है. नियमित अभ्यास और कठोर परिश्रम के बल पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिता सुखबीर सिंह के प्रोत्साहन के चलते वे ये उपलब्धि दर्ज कर सके हैं.

सोनीपत: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देश में प्रथम रैंक हासिल करने पर सोनीपत निवासी प्रदीप सिंह को उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बधाई दी है. उन्होंने प्रदीप के पिता सुखबीर सिंह और उनके अन्य सहयोगियों को भी बधाई दी. इस मौके पर प्रदीप ने अधिकारियों का आभार प्रकट किया.

गन्नौर खंड के गांव तेवड़ी के मूल निवासी प्रदीप सिंह ने नया इतिहास रचा है. उपायुक्त पूनिया ने कहा कि पहली बार हरियाणा के युवक ने यूपीएससी में प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्होंने अपने गांव और जिला के साथ हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया है. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

इस दौरान उपायुक्त ने प्रदीप के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने प्रदीप की तैयारी, विषयों आदि को लेकर भी चर्चा की. उपायुक्त ने कहा कि प्रदीप ने गांव की मिट्टी से निकलकर ये मुकाम हासिल किया है. वे ग्रामीण आंचल में रहने वाले युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं. युवाओं को अपनी मेहनत पर भरोसा करते हुए ऊंचा लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढे़ं:-राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर दुल्हन की तरह सजे गुरुग्राम के बाजार

वहीं एसडीएम विजय सिंह ने भी कहा कि प्रदीप सिंह ने वो कर दिखाया है, जो हर मां-बाप चाहते हैं कि उनकी संतान ये उपलब्धि हासिल करे. इस मौके पर प्रदीप सिंह ने कहा कि वो कोई अलग इंसान नहीं है. वे भी एक आम इंसान है. हर आम इंसान कोई भी लक्ष्य हासिल करने की हिम्मत और योग्यता रखता है. आवश्यकता सही दिशा में मेहनत करने की होती है. नियमित अभ्यास और कठोर परिश्रम के बल पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिता सुखबीर सिंह के प्रोत्साहन के चलते वे ये उपलब्धि दर्ज कर सके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.