ETV Bharat / state

Youth dies during police training : दिल्ली के वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हरियाणा के युवक की ट्रेनिंग के दौरान मौत, जानें पूरा मामला

सोनीपत के दीपक मलिक की वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली (wazirabad police training center delhi) में ट्रेनिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने मौत का जिम्मेदार ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों को ठहराया है. जानें पूरा मामला

deepak malik died in wazirabad police training center
deepak malik died in wazirabad police training center
author img

By

Published : May 23, 2022, 3:28 PM IST

Updated : May 23, 2022, 3:52 PM IST

सोनीपत: खबर है कि दिल्ली के वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (wazirabad police training center delhi) में ट्रेनिंग के दौरान दीपक मलिक नाम के युवक की मौत हो गई. दीपक सोनीपत जिले का रहने वाला था. दीपक के साथियों ने वहां के प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद दीपक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि जिन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से उनके बेटे की जान गई है. उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के रहने वाले दीपक मलिक का चयन जनवरी 2021 में दिल्ली जेल वार्डन के पद पर हुआ था. फिलहाल दीपक वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली में ट्रेनिंग ले रहा था. 18 मई 2022 को पता चला कि दीपक की तबीयत बिगड़ने की वजह से उसकी मौत (deepak malik died in wazirabad police training center) हो गई. जिसके बाद वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे युवकों ने सेंटर की सुख सुविधाओं पर सवालिया निशान उठाते हुए कुछ वीडियो वायरल किए.

वीडियो में दीपक के साथियों ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर में मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं. यहां पर बीमार होने के बावजूद भी कोई अच्छा इलाज नहीं करवाया जाता और पानी की व्यवस्था तो शून्य से भी नीचे है. सोनीपत के रहने वाले दीपक मलिक जिसकी 18 मई को वजीराबाद सेंटर में मौत (Youth dies during police training) हुई थी. उसके परिजनों ने वहां पर ट्रेनिंग दे रहे अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक के परिजनों ने सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुई है. दीपक मलिक के बड़े भाई विकास मलिक ने बताया कि उसके छोटे भाई दीपक का जेल वार्डन के पद पर चयन हुआ था. वो इसी महीने ट्रेनिंग पर गया था, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान वो बीमार हो गया और 18 मई को सुबह जब ट्रेनिंग शुरू हुई तो अधिकारियों ने पूछा कि दीपक क्यों नहीं आया, तो उसके साथियों ने बताया कि दीपक की तबीयत खराब है.

इसके बाद अधिकारियों ने दीपक को वहां पर बुलाया और कई घंटे वहीं खड़ा रखा, इसके बाद शाम को दीपक की तबीयत और बिगड़ गई और उसे प्राथमिक इलाज ट्रेनिंग सेंटर के अस्पताल में ही दिलवाया गया. जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया. दीपक के भाई ने बताया कि हमें सरिता विहार थाने के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी थी. अभी हमने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दे रखी है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. हमें उम्मीद है कि हमारे भाई को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: खबर है कि दिल्ली के वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (wazirabad police training center delhi) में ट्रेनिंग के दौरान दीपक मलिक नाम के युवक की मौत हो गई. दीपक सोनीपत जिले का रहने वाला था. दीपक के साथियों ने वहां के प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद दीपक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि जिन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से उनके बेटे की जान गई है. उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के रहने वाले दीपक मलिक का चयन जनवरी 2021 में दिल्ली जेल वार्डन के पद पर हुआ था. फिलहाल दीपक वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली में ट्रेनिंग ले रहा था. 18 मई 2022 को पता चला कि दीपक की तबीयत बिगड़ने की वजह से उसकी मौत (deepak malik died in wazirabad police training center) हो गई. जिसके बाद वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे युवकों ने सेंटर की सुख सुविधाओं पर सवालिया निशान उठाते हुए कुछ वीडियो वायरल किए.

वीडियो में दीपक के साथियों ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर में मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं. यहां पर बीमार होने के बावजूद भी कोई अच्छा इलाज नहीं करवाया जाता और पानी की व्यवस्था तो शून्य से भी नीचे है. सोनीपत के रहने वाले दीपक मलिक जिसकी 18 मई को वजीराबाद सेंटर में मौत (Youth dies during police training) हुई थी. उसके परिजनों ने वहां पर ट्रेनिंग दे रहे अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक के परिजनों ने सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुई है. दीपक मलिक के बड़े भाई विकास मलिक ने बताया कि उसके छोटे भाई दीपक का जेल वार्डन के पद पर चयन हुआ था. वो इसी महीने ट्रेनिंग पर गया था, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान वो बीमार हो गया और 18 मई को सुबह जब ट्रेनिंग शुरू हुई तो अधिकारियों ने पूछा कि दीपक क्यों नहीं आया, तो उसके साथियों ने बताया कि दीपक की तबीयत खराब है.

इसके बाद अधिकारियों ने दीपक को वहां पर बुलाया और कई घंटे वहीं खड़ा रखा, इसके बाद शाम को दीपक की तबीयत और बिगड़ गई और उसे प्राथमिक इलाज ट्रेनिंग सेंटर के अस्पताल में ही दिलवाया गया. जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया. दीपक के भाई ने बताया कि हमें सरिता विहार थाने के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी थी. अभी हमने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दे रखी है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. हमें उम्मीद है कि हमारे भाई को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 23, 2022, 3:52 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.