ETV Bharat / state

Sonipat Crime News: हरियाणा पुलिस के सिपाही को बदमाशों की जान से मारने की धमकी, केस वापस लेने का बना रहे दबाव, 7 पर केस दर्ज - Sonipat Lala Garhi Village

Sonipat Crime News: सोनीपत पुलिस सिपाही को बदमाशों ने परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित पुलि सिपाही ने इस मामले की शिकायत सोनीपत पुलिस को दी है. क्या है पूरा मामला विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Sonipat Crime News
पुलिस सिपाही को जान से मारने की धमकी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2023, 9:11 PM IST

गोरखपाल राणा, ACP

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद है. जिले में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है. खाकी से तो बदमाश इतने बेखौफ है कि अब पुलिस सिपाही को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. ताजा खबर सोनीपत के गन्नौर से है, जहां बदमाशों ने पुलिस सिपाही को केस वापस लेने की धमकी दी है. दरअसल, साल 2021 बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के सिपाही पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया था. इतना ही नहीं, हमले के बाद पुलिस सिपाही से लूटपाट की भी की गई थी. अब मामले में तीन नामजद आरोपियों ने अन्य चार संग मिलकर केस वापस लेने का दबाव बनाया है.

ये भी पढ़ें: Gangster Deepak Mann Murder Case: पंजाब की जेल में बंद मोनू डागर ने कराई थी गैंगस्टर दीपक मान की हत्या, गोल्डी बराड़ ने दी थी 50 लाख की सुपारी

पीड़ित पुलिस सिपाही का आरोप है कि उन्हें केस वापस नहीं उठाने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है. सिपाही का आरोप है कि उनका लंबे समय से बदमाश पीछा भी कर रहे थे. पुलिस सिपाही ने बताया कि ड्यूटी से घर लौटते समय बदमाशों ने उन्हें रोक कर धमकी दी है. इस संबंध में पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत में गांव लाला गढ़ी निवासी प्रवीन ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा पुलिस में सिपाही हैं, फिलहाल वह पानीपत में नियुक्त है. उन पर 14 अक्टूबर 2021 को हमला कर लूटपाट हुई थी. वह घटना की देर रात को ड्यूटी से आते हुए बस से गढ़ी केसरी मोड़ पर उतर कर पैदल ही अपने गांव लाला गढ़ी जा रहे थे. जब वह लाला-गढ़ी केसरी रोड पर पहुंचे थे, तो सामने से तीन नौजवान युवक बाइक पर सवार होकर उनके पास रुक गए.

बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस सिपाही पर चाकू से हमला कर उनकी सर्विस रिवॉल्वर, 10 कारतूस, बैग, पर्स जिसमें करीब 2300 कैश, आई कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात छीनकर भाग गए थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. बाद में फरवरी, 2022 में पुलिस ने तीन आरोपियों बेगा निवासी संजू उर्फ सूरज, पीरागढ़ी निवासी संजीव व सोनू उर्फ टीटा को गिरफ्तार किया था.

अब प्रवीन ने पुलिस को बताया है कि कुछ लोग लगातार उनका पीछा कर रहे थे. वह 8 अक्टूबर 2023 को जब घर आ रहे थे तो रास्ते में संजीव, संजू, टीटा के साथ ही राकेश, चांदराम, राजीव व राजेंद्र ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने उन्हें धमकी दी और कहा कि यदि तुमने केस वापस नहीं लिया तो परिवार समेत जान से मार देंगे. उन्होंने कहा कि अपना केस वापस ले ले.

पुलिस मुलाजिम द्वारा शिकायत दी गई है कि उन्हें धमकी मिली है. पीड़ित पुलिस मुलाजिम प्रवीन के बयान पर केस दर्ज किया है. सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. जांच में जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गोरखपाल राणा, ACP

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में अपराधी बेलगाम, युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गोरखपाल राणा, ACP

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद है. जिले में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है. खाकी से तो बदमाश इतने बेखौफ है कि अब पुलिस सिपाही को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. ताजा खबर सोनीपत के गन्नौर से है, जहां बदमाशों ने पुलिस सिपाही को केस वापस लेने की धमकी दी है. दरअसल, साल 2021 बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के सिपाही पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया था. इतना ही नहीं, हमले के बाद पुलिस सिपाही से लूटपाट की भी की गई थी. अब मामले में तीन नामजद आरोपियों ने अन्य चार संग मिलकर केस वापस लेने का दबाव बनाया है.

ये भी पढ़ें: Gangster Deepak Mann Murder Case: पंजाब की जेल में बंद मोनू डागर ने कराई थी गैंगस्टर दीपक मान की हत्या, गोल्डी बराड़ ने दी थी 50 लाख की सुपारी

पीड़ित पुलिस सिपाही का आरोप है कि उन्हें केस वापस नहीं उठाने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है. सिपाही का आरोप है कि उनका लंबे समय से बदमाश पीछा भी कर रहे थे. पुलिस सिपाही ने बताया कि ड्यूटी से घर लौटते समय बदमाशों ने उन्हें रोक कर धमकी दी है. इस संबंध में पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत में गांव लाला गढ़ी निवासी प्रवीन ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा पुलिस में सिपाही हैं, फिलहाल वह पानीपत में नियुक्त है. उन पर 14 अक्टूबर 2021 को हमला कर लूटपाट हुई थी. वह घटना की देर रात को ड्यूटी से आते हुए बस से गढ़ी केसरी मोड़ पर उतर कर पैदल ही अपने गांव लाला गढ़ी जा रहे थे. जब वह लाला-गढ़ी केसरी रोड पर पहुंचे थे, तो सामने से तीन नौजवान युवक बाइक पर सवार होकर उनके पास रुक गए.

बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस सिपाही पर चाकू से हमला कर उनकी सर्विस रिवॉल्वर, 10 कारतूस, बैग, पर्स जिसमें करीब 2300 कैश, आई कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात छीनकर भाग गए थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. बाद में फरवरी, 2022 में पुलिस ने तीन आरोपियों बेगा निवासी संजू उर्फ सूरज, पीरागढ़ी निवासी संजीव व सोनू उर्फ टीटा को गिरफ्तार किया था.

अब प्रवीन ने पुलिस को बताया है कि कुछ लोग लगातार उनका पीछा कर रहे थे. वह 8 अक्टूबर 2023 को जब घर आ रहे थे तो रास्ते में संजीव, संजू, टीटा के साथ ही राकेश, चांदराम, राजीव व राजेंद्र ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने उन्हें धमकी दी और कहा कि यदि तुमने केस वापस नहीं लिया तो परिवार समेत जान से मार देंगे. उन्होंने कहा कि अपना केस वापस ले ले.

पुलिस मुलाजिम द्वारा शिकायत दी गई है कि उन्हें धमकी मिली है. पीड़ित पुलिस मुलाजिम प्रवीन के बयान पर केस दर्ज किया है. सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. जांच में जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गोरखपाल राणा, ACP

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में अपराधी बेलगाम, युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.