सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने का मामला थाना बड़ी में दर्ज कराया गया है. थाना बड़ी आए लड़की के परिजनों ने पुलिस कर्मचारी की धुनाई कर दी. परिजनों ने पुलिसकर्मी के हाथ से केस से संबंधित कागजात फाड़ दिए. वारदात में महिला ASI को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 3 चोटों की पुष्टि की है. पुलिस ने एक महिला व उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. हालांकि अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: Murder in Panipat: पानीपत में पानी निकासी के झगड़े में बहा खून, तेजधार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, दो लोग घायल
जांच अधिकारी ASI सतीश कुमार ने बताया कि गन्नौर क्षेत्र के थाना बड़ी में 3 अक्टूबर को एक नाबालिग लड़की के लापता होने का केस दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस गुमशुदा लड़की की तलाश कर ही रही थी. इसी बीच 19 अक्टूबर को गुमशुदा लड़की की तरफ से भी थाना बड़ी को एक शिकायत प्राप्त हुई. जिसमें बालिका ने बताया कि उसके स्वजन उसे प्रताड़ित करते हैं. जिसके बाद जांच अधिकारी हवलदार दिनेश ने इस शिकायत के बारे में लड़की के परिजनों को फोन पर अवगत कराया.
जिसके बाद लड़की की मां अपने भाई, रिश्तेदार व एक अन्य महिला के साथ थाने में पहुंची. इस दौरान लड़की की मां जांच अधिकारी से शिकायत पत्र लेकर मोबाइल से फोटो उतारने लगी. आरोप है कि लड़की की मां ने ASI के हाथों से लड़की वाला शिकायत पत्र छीनकर फाड़ दिया. उसके बाद महिला चिल्लाने लगी. महिला का शोर सुनकर ASI सीमा मौके पर पहुंच गई और महिला को बार-बार समझाने का प्रयास करने लगी. आरोपियों ने महिला पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई की और गाली गलौच किया.
इस दौरान बाकी पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव का प्रयास किया. एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि लड़की की मां और उसके साथ आए अन्य परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Bhiwani: बेटी को HSSC Group D CET पेपर दिलाने जा रहा था बाप, सड़क हादसे में दोनों की मौत