सोनीपत: दिल्ली से सटे सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार को सोनीपत जिले से 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 474 हो गई.
38 नए पॉजिटिव केस आने के बाद अब सोनीपत जिले में 284 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोनीपत जिले में 186 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. मंगलवार को 22 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई.
मंगलवार को सोनीपत जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. जिले में अभी तक 4 कोरोना संक्रमित मरीज अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं पूरे हरियाणा में कोरोना के कारण 45 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंगलवार को हरियाणा में सामने आए 355 नए केस
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है.
मंगलवार को प्रदेश में 355 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5209 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.