ETV Bharat / state

जींद में करंट लगने से बच्ची की मौत, दर्जनों घरों पर हाईटेंशन की 'टेंशन', गुस्साए लोगों ने पॉवर हाउस दफ्तर पर जड़ा ताला - JIND ELECTRIC SHOCK GIRL DIES

जींद में घर पर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई.

Jind electric shock Girl dies
Jind electric shock Girl dies (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 5:42 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में श्याम नगर में बड़ा हादसा हो गया. बीती देर शाम छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में हुई किशोरी की मौत से खफा कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार सुबह बिजली सब स्टेशन पर ताला जड़ दिया. खफा लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृतका किशोरी अपनी मां के साथ श्याम नगर में रही रिश्ते की मौसी से मिले आई थी. लोगों के बिफरने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस तथा बिजली निगम के एसडीओ मौके पर पहुंच गए और बिजली लाइन हटाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया. चिकित्सकों ने शव की दशा को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.

छत पर गुजर रही हाईटेंश से हुआ हादसा: दिल्ली हाल आबाद कैथल रोड निवासी गौरवी (13) संस्था के स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी. वह अपनी मां दिव्या के साथ बुधवार देर शाम को श्याम नगर में किराये के मकान में रह रही अपनी रिश्ते की मौसी काजल से मिलने के लिए आई हुई थी. देर शाम को गौरवी खेलते हुए मकान की छत पर चली गई. उसी दौरान मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ कर उस पर गिर गई. जिसके चलते किशोरी के दो टुकड़े हो गए और बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना पर बस्ती के लोगों ने रोष जताया तो विधायक प्रतिनिधि डॉ. राजन चिल्लाना भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. लोगों ने बिजली की हाई टेंशन तारों को मकानों से हटाने की मांग की.

Jind electric shock Girl dies (Etv Bharat)

गुस्साए लोगों ने पावर हाउस पर जड़ा ताला: श्याम नगर मे गौरवी की हाईटेंशन बिजली लाइन चपेट में आने से वीरवार को कालोनी के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. लामबंद लोग पटियाला चौक बिजली सब स्टेशन पहुंच गए और गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी करने लगे. लोगों का कहना था कि काफी मकान हैं. जिनके ऊपर से बिजली लाइन गुजरती है. खतरे को देखते हुए बिजली लाइन हटाने की मांग बिजली निगम अधिकारियों से की जा चुकी है. बावजूद इसके बिजली लाइन को मकानों के ऊपर से नहीं हटाया. जिसके चलते किशोरी को अपनी जान गंवानी पड़ी. पूर्व में भी यहां पर हादसे हो चुके हैं. सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस तथा बिजली निगम के एसडीओ विजय मौके पर पहुंच गए और बिजली लाइन हटवाने का आश्वासन देकर गेट से ताला खुलवाया.

दर्जनों मकानों पर हाईटेंशन की 'टेंशन': श्याम नगर कॉलोनी में दर्जनों मकानों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है. कुछ मकानों की छत से महज दो से तीन फूट ऊंचाई है. आधा दर्जन के लगभग यहां पर हादसे हो चुके हैं. मामला कई बार बिजली निगम के अधिकारियों के सामने उठ चुका है. हकीकत यह है कि बिजली लाइन काफी पुरानी है. बस्ती बाद में विकसित हुई. हाईटेंशन बिजली लाइन के नीचे आने वाले प्लाट औने-पौने दामों में मिलते हैं. गरीब लोग वहां पर फंस जाते हैं. जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है. पटियाला चौक प्रभारी समरजीत ने बताया कि किशोरी के दो टुकड़े हो गए थे और बुरी तरह झूलस गई थी. चिकित्सकों ने शव की दशा को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है. अब पोस्टमार्टम पीजीआई में होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में कार में लगी आग, जिंदा जला कार चालक, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला वकील हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला पड़ोसी, धारदार हथियार से शरीर को छेदा, 2 गिरफ्तार

जींद: हरियाणा के जींद में श्याम नगर में बड़ा हादसा हो गया. बीती देर शाम छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में हुई किशोरी की मौत से खफा कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार सुबह बिजली सब स्टेशन पर ताला जड़ दिया. खफा लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृतका किशोरी अपनी मां के साथ श्याम नगर में रही रिश्ते की मौसी से मिले आई थी. लोगों के बिफरने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस तथा बिजली निगम के एसडीओ मौके पर पहुंच गए और बिजली लाइन हटाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया. चिकित्सकों ने शव की दशा को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.

छत पर गुजर रही हाईटेंश से हुआ हादसा: दिल्ली हाल आबाद कैथल रोड निवासी गौरवी (13) संस्था के स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी. वह अपनी मां दिव्या के साथ बुधवार देर शाम को श्याम नगर में किराये के मकान में रह रही अपनी रिश्ते की मौसी काजल से मिलने के लिए आई हुई थी. देर शाम को गौरवी खेलते हुए मकान की छत पर चली गई. उसी दौरान मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ कर उस पर गिर गई. जिसके चलते किशोरी के दो टुकड़े हो गए और बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना पर बस्ती के लोगों ने रोष जताया तो विधायक प्रतिनिधि डॉ. राजन चिल्लाना भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. लोगों ने बिजली की हाई टेंशन तारों को मकानों से हटाने की मांग की.

Jind electric shock Girl dies (Etv Bharat)

गुस्साए लोगों ने पावर हाउस पर जड़ा ताला: श्याम नगर मे गौरवी की हाईटेंशन बिजली लाइन चपेट में आने से वीरवार को कालोनी के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. लामबंद लोग पटियाला चौक बिजली सब स्टेशन पहुंच गए और गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी करने लगे. लोगों का कहना था कि काफी मकान हैं. जिनके ऊपर से बिजली लाइन गुजरती है. खतरे को देखते हुए बिजली लाइन हटाने की मांग बिजली निगम अधिकारियों से की जा चुकी है. बावजूद इसके बिजली लाइन को मकानों के ऊपर से नहीं हटाया. जिसके चलते किशोरी को अपनी जान गंवानी पड़ी. पूर्व में भी यहां पर हादसे हो चुके हैं. सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस तथा बिजली निगम के एसडीओ विजय मौके पर पहुंच गए और बिजली लाइन हटवाने का आश्वासन देकर गेट से ताला खुलवाया.

दर्जनों मकानों पर हाईटेंशन की 'टेंशन': श्याम नगर कॉलोनी में दर्जनों मकानों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है. कुछ मकानों की छत से महज दो से तीन फूट ऊंचाई है. आधा दर्जन के लगभग यहां पर हादसे हो चुके हैं. मामला कई बार बिजली निगम के अधिकारियों के सामने उठ चुका है. हकीकत यह है कि बिजली लाइन काफी पुरानी है. बस्ती बाद में विकसित हुई. हाईटेंशन बिजली लाइन के नीचे आने वाले प्लाट औने-पौने दामों में मिलते हैं. गरीब लोग वहां पर फंस जाते हैं. जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है. पटियाला चौक प्रभारी समरजीत ने बताया कि किशोरी के दो टुकड़े हो गए थे और बुरी तरह झूलस गई थी. चिकित्सकों ने शव की दशा को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है. अब पोस्टमार्टम पीजीआई में होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में कार में लगी आग, जिंदा जला कार चालक, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला वकील हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला पड़ोसी, धारदार हथियार से शरीर को छेदा, 2 गिरफ्तार

Last Updated : Nov 28, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.