ETV Bharat / state

सोनीपत में मिले कोरोना के 46 पॉजिटिव केस, कुल मामले हुए 3,830

सोनीपत में रविवार को कोरोना वायरस के 46 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 19 महिला मरीज शामिल हैं. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3830 हो गया है.

sonipat coronavirus case latest update
sonipat coronavirus case latest update
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 9:26 PM IST

सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में रविवार को कोरोना वायरस के 46 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 19 महिला मरीज शामिल हैं. नए मामलों के साथ ही अब सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3830 हो गया है.

जिला उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाए गए हैं. शहरी क्षेत्र के तहत शिव कॉलोनी में एक, सेक्टर-14 में एक, सेक्टर-15 में एक, सेक्टर-23 में एक, आदर्श नगर में एक, काठ मण्डी में एक और अग्रसेन नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.

ग्रामीण क्षेत्रों से मिले इतने कोरोना पॉजिटिव केस

ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो गोहाना के उत्तम नगर में सबसे ज्यादा दस मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा गन्नौर स्थित धनखड़ अस्पताल में तीन, राई में एक, बीएसटी गन्नौर में एक, बड़ी में दो, राजलू गढी में दो, किंगसबरी टीडीआई कुण्डली में दो, मुरथल में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

इसी प्रकार, खरखौदा के वार्ड नंबर-8 में एक, गांव लिवान में दो, जमालपुर में तीन, खेवड़ा स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक, कामी में एक, खरखौदा के वार्ड नम्बर-5 में एक, गंगाना में एक, बहालगढ़ में दो, मिरजापुर खेड़ी में एक, छिछड़ाना में एक, गढ़ी में एक तथा विष्णु नगर गोहाना में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

अब तक हरियाणा में 54,386 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1096 मरीज रविवार को मिले. रविवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा पानीपत में 134, गुरुग्राम में 113, फरीदाबाद में 98, अंबाला में 97, हिसार में 96, कुरुक्षेत्र में 75 और सोनीपत में 66 मिले हैं. प्रदेश में इस समय 8,961 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें- रविवार को फिर मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज, अब तक 603 की मौत

सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में रविवार को कोरोना वायरस के 46 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 19 महिला मरीज शामिल हैं. नए मामलों के साथ ही अब सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3830 हो गया है.

जिला उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाए गए हैं. शहरी क्षेत्र के तहत शिव कॉलोनी में एक, सेक्टर-14 में एक, सेक्टर-15 में एक, सेक्टर-23 में एक, आदर्श नगर में एक, काठ मण्डी में एक और अग्रसेन नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.

ग्रामीण क्षेत्रों से मिले इतने कोरोना पॉजिटिव केस

ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो गोहाना के उत्तम नगर में सबसे ज्यादा दस मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा गन्नौर स्थित धनखड़ अस्पताल में तीन, राई में एक, बीएसटी गन्नौर में एक, बड़ी में दो, राजलू गढी में दो, किंगसबरी टीडीआई कुण्डली में दो, मुरथल में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

इसी प्रकार, खरखौदा के वार्ड नंबर-8 में एक, गांव लिवान में दो, जमालपुर में तीन, खेवड़ा स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक, कामी में एक, खरखौदा के वार्ड नम्बर-5 में एक, गंगाना में एक, बहालगढ़ में दो, मिरजापुर खेड़ी में एक, छिछड़ाना में एक, गढ़ी में एक तथा विष्णु नगर गोहाना में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

अब तक हरियाणा में 54,386 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1096 मरीज रविवार को मिले. रविवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा पानीपत में 134, गुरुग्राम में 113, फरीदाबाद में 98, अंबाला में 97, हिसार में 96, कुरुक्षेत्र में 75 और सोनीपत में 66 मिले हैं. प्रदेश में इस समय 8,961 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें- रविवार को फिर मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज, अब तक 603 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.