सोनीपत: मंच पर माननीयों का जमघट लगा है. कुछ ने मास्क लगाने की जहमत उठाई है तो कुछ मास्क के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ तो ऐसे हैं जिनके लिए मास्क पहनना जरूरी तक नहीं है और बीजेपी सांसद रमेश कौशिक कहते हैं कि कोरोना से बचना जरूरी है. तो क्या ऐसे बचा जाएगा कोरोना महामारी से?
दरअसल, बरोदा के शामडी गांव में बीजेपी नेता राजकुमार ने करीब 34 गांवों के लोगों को जनसभा में आमंत्रित किया था, लेकिन जनसभा में ज्यादा व्यक्ति नहीं पहुंचने पर नेता ने भीड़ जुटाने के लिए बच्चों का सहारा तो लिया ही, साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की गई.
सांसद रमेश कौशिक की मानें तो जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई, लेकिन तस्वीरों में जो नजर आ रहा है उससे तो कुछ और ही बयां हो रहा है. स्टेज पर माननीय और मंच के नीचे लोग और बच्चे एक दूसरे से सटे बैठे हैं, लेकिन फिर भी बीजेपी सांसद कहते हैं कि हर शख्स के बीच 2 गज की दूरी थी. अगर बीजेपी सांसद कह रहे हैं तो शायद ये ही सोशल डिस्टेंसिंग होती होगी और ऐसे ही कोरोना से बचा जाता होगा.
खैर ये तो थी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने की बात. अब जरा जनसभा में बुलाए गए छोटे-छोटे बच्चों की भी बात कर लेते हैं. एक तरफ तो हरियाणा में किसानों को कोरोना काल में रैली करने की परमिशन नहीं दी जाती है, लेकिन दूसरी तरफ उसी हरियाणा के बरोदा में ना सिर्फ राजनेता जनसभा कर रहे हैं बल्कि कोरोना काल में इन जनसभाओं में मासूम बच्चों को भी बुलाया जा रहा है. जब इससे जुड़ा सवाल बीजेपी सांसद से पूछा गया वो तिलमिला उठे. रमेश कौशिक ने कहा कि ये जनसभा तो बहुत पहले से ही प्रस्तावित थी. इस जनसभा के लिए परमिशन ली गई थी.
जब बीजेपी सांसद रमेश कौशिक से जनसभा में पहुंचे बच्चों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ये मानने से ही इंकार कर दिया कि जनसभा में कोई बच्चा भी आया था. वहीं जब इस बारे में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये तो आयोजक के पास जानकारी होती है कि उन्होंने परमिशन ली है या नहीं.
ये भी पढ़िए: लाठीचार्ज पर बोले किसान, 'अगर डिप्टी सीएम चौधरी देवीलाल के पड़पौते हैं, तो सरकार से दें इस्तीफा'
सोनीपत में अगर कोरोना की बात करें तो यहां मरीजों की संख्या 6 हजार के पार पहुंच गई है और हर दिन आंकड़ों में इजाफा हो रहा है, लेकिन लगता है बीजेपी नेताओं के लिए कोई कोरोना नहीं है. अगर होता तो ना इस तरह से जनसभा का आयोजन किया जाता और ना ही भीड़ जुटाने के लिए मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाता.