सोनीपत: देश की आजादी और सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में तिरंगा यात्रा (BJP Tiranga Yatra) निकाल रही है. आज सोनीपत में भी बीजेपी ने तिरंगा यात्रा (BJP Tiranga Yatra Sonipat) का आयोजन किया. सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक की अध्यक्षता में ये तिरंगा यात्रा निकाली गई. लेकिन इस यात्रा में कोविड और ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
हैरानी की बात तो ये है कि बीजेपी की यात्रा में तीन नहीं बल्कि चार रंग का तिरंगा इस्तेमाल (rules ignored in BJP Tiranga yatra) किया गया. जिसकी तरफ ना तो सांसद महोदय का ध्यान गया और ना ही किसी बीजेपी नेता का. जब सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक से इस बारे में पूछा गया तो वो गोलमोल जवाब देते नजर आए. बीजेपी की इस तिरंगा यात्रा में एक बाइक पर तीन से चार लोग सवार थे. ना तो किसी के पास हेलमेट था और ना ही मास्क. इस तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
सब सोनीपत के सांसद से बारे में पूछा गया तो वो कार्रवाई का आश्वासन देकर चलते बने. हैरानी की बात तो ये रही खुद बीजेपी के सांसद ही नियमों को लेकर गंभीर नहीं दिखे. जब उनसे नियमों को लेकर सवाल पूछा गया तो वो गोलमोल जवाब देते नजर आए.
ये भी पढ़ें- गोवा के इस द्वीप पर तिरंगा फहराने का विरोध, नौसेना को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम
एक तरफ हरियाणा पुलिस कोविड-19 के तहत आए दिन सड़कों पर खड़े होकर कार और बाइक के चालान काटती है. दूसरी तरफ वीआईपी कल्चर में हरियाणा पुलिस को कुछ दिखाई नहीं देता. बीजेपी की इस तिरंगा यात्रा में कोई भी हेलमेट पहना नहीं दखाई दिया. बीजेपी सांसद रमेश कौशिक से जब इस बारे में बात की गई तो वो भी इस सवाल को कार्यकर्ताओं को समझाने की बात कहकर टालते नजर आए. उन्होंने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रखे थे, लेकिन किसी ने अगर हेलमेट नहीं पहना या मास्क नहीं पहना तो उसे बोला जाएगा. बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर बीजेपी देशभर में शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इसी तिरंगा यात्रा में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.