सोनीपत: जिले की गोहाना में एक सहकारी बैंक में चोरी का मामला सामना आया है. सहकारी बैंक की भैंसवाल ब्रांच का ताला तोड़कर चोर सामान लेकर फरार हो गए. फरार आरोपी अपने साथ वहां लगे दोनों सीसीटीवी कैमरे भी साथ ले गए.
सहकारी बैंक में चोरी
बैंक से आरोपी एलसीडी, नेट वर्किंग मशीन और अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए थे. ब्रांच के कर्मचारी सुबह पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला. ब्रांच मैनेजर के अनुसार सुबह जब कर्मचारी आए तो उन्हें दरवाजा खुला हुआ मिला था. ब्रांच के अंदर गए तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था. जब बैंककर्मी बैंक के अंदर पहुंचा तो देखा कि एक एलसीडी, नेटवर्किंग मशीन, नोट गिनने की मशीन और एक प्रिंटर गायब था.
सीसीटीवी कैमरे भी लेकर फरार हुए चोर
भवन में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हुए है. आरोपी दो कैमरे भी चोरी करके अपने साथ ले गए. राहत की बात ये है कि ब्रांच में रखे हुए कैश तक आरोपी नहीं पहुंच पाए. हैरत करने वाली बात ये है कि इस बैंक ब्रांच में चैकीदार नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने ब्रांच के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
ये भी जाने- भिवानी: 64 साल के मास्टर धर्मपाल ने दिल्ली में झटके 6 मेडल, गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि जो कैमरे है उसकी फुटेज देखी जाएगी. एक कमरे का ताला तोड़कर चोरी किया था, लेकिन ब्रांच में तीन-चार कमरे है. ब्रांच बंद करके जाते समय कर्मचारी कमरे पर ताला लगाकर जाते है. आरोपियों ने एक ही कमरे का ताला तोड़ा था. उसमें जो सामान मिला, उसे चोरी करके अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच में जुट गई है.