सोनीपत: गोहाना में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष व सदस्यों ने सरकार व रोडवेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. रोडवेज कर्मचारियों ने प्रशसन से मांग की है कि गुरुग्राम में गिरफ्तार किए गए सभी कर्मचारियों को जल्द-से-जल्द रिहा किया जाए. कर्मचारियों के अनुसार अगर पुलिस प्रशासन उन्हें रिहा नहीं करता है तो सरकार व प्रशासन को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाती हैं किलोमीटर स्कीम
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताय कि सरकार की किलोमीटर स्कीम पहले ही भ्रष्टाचार में फंसी हुई है. लेकिन उसके बाद भी सरकार रोडवेज में एक बार फिर से किलोमीटर स्कीम को लागू करने जा रही है और जिसकी सीधा फायदा पूंजीपतियों को होता है. उन्होंने जानकारी दी कि सरकार व रोडवेज प्रशासन की ओर से शनिवार को पांच बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत उतर रही है.
जिसका हमारे कर्मचारी विरोध कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने मांग की है कि हमारे कर्मचारियों जल्द-से-जल्द छोड़ा जाए नहीं तो हम लोग सरकार व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी, बहादुरगढ़ में 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान
8 जनवरी को करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष के अनुसार किलोमीटर स्कीम लागू करने के विरोध में 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन रोडवेज विभाग को निगम बनाने की दिशा में काम कर रहा है.
पंचायत भी फैसले से खुश नहीं
रोडवेज के कर्मचारियों ने बताया कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों द्वारा की गई पंचायत भी खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पंचायत कह दे कि वह प्राइवेट बसों के चलने से खुश है तो वह अपने आंदोलन पर विचार करेंगे.
वहीं कुछ कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है और सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने चुनावी घोषण-पत्र में कहा था कि वो रोडवेज का निजीकरण नहीं होने देंगे. लेकिन अब वह सरकार में हैं तो उन्हें सरकार से बात कर इस निजीकरण का विरोध कर अपना वादा निभाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस स्थापना दिवस : सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय पर फहराया तिरंगा