सोनीपत: हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. जिसके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ताजा खबर सोनीपत जिले से सामने आई है. जहां तेज रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली है. दरअसल, रविवार को सोनीपत से दो अलग-अलग हादसों की खबर आई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: चाचा ने 1 साल के मासूम की गला दबाकर की हत्या, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था भतीजा
पहला हादसा सोनीपत नेशनल हाईवे 44 का बताया जा रहा है. जहां गार्डन के पीछे से आ रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक ड्राइवर संजय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा हादसा गन्नौर बाईपास का बताया जा रहा है. जिसमें फ्लाईओवर के पास खड़े ट्रक में बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार सौरभ की भी मौत की खबर है. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर हिमाचल के रहने वाले संजय की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि संजय दिल्ली से अपना ट्रक लेकर हिमाचल की तरफ आ रहा था. इस दौरान गार्डन के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में संजय के ट्रक की टक्कर हो गई. जिसके चलते संजय की मौके पर ही मौत हो गई.
सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा कनक गार्डन के पास हुआ है. जिसमें सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मारने की वजह से ट्रक चालक संजय की मौत हो गई है. मृतक हिमाचल का रहने वाला है. दूसरा हादसा गन्नौर फ्लाईओवर के पास हुआ है. जिसमें बाइक चालक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बाइक चालक सौरव की भी मौके पर मौत हो गई. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है. रामनिवास, जांच अधिकारी
ये भी पढ़ें: Panipat News: पानीपत में दो दोस्तों ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं हो पाया खुलासा, सोनीपत के रहने वाले थे दोनों युवक